खाना खजाना

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये सूजी का टेस्टी और लाजवाब हलवा,जाने बनाने की रेसिपी

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये सूजी का टेस्टी और लाजवाब हलवा

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये सूजी का टेस्टी और लाजवाब हलवा,जाने बनाने की रेसिपी, बेहद काम समय में बनने वाले टेस्टी और लजीज गर्मागर्म सूजी का हलवा बनाना चाहते है तो जल्द से नॉट कर ले ये रेसिपी क्युकी आज हम आपको बताने वाले है सूजी का हलवा केसव बनता है तो बने रहिये अंत तक-

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये सूजी का टेस्टी और लाजवाब हलवा,जाने बनाने की रेसिपी

Read Also: मार्केट जैसा स्वादिष्ट और लाजवाब पनीर टिक्का बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में

सूजी हलवा बनाने में लगने वाली सामग्री 

घी

दूध

सूजी

चीनी

दूध और मेवा

काजू किसमिस बादाम इलायची

दूध

सूजी

चीनी

दूध और मेवा,  काजू किसमिस बादाम बादाम

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में बनाये सूजी का टेस्टी और लाजवाब हलवा,जाने बनाने की रेसिपी

सूजी का हलवा बनाने की विधि-

सूजी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कढ़ाई गैस पर रखें और अपनी आवश्यकतानुसार घी डालें.

जैसे ही गरम हो जाए जिसमें आपने सूजी को शामिल किया और उन्हें गैस  पर रखा।

जब सूजी पक जाए तब इसमें चीनी मिलाई गई और चीनी के साथ कुछ देर से सूजी को मिलाये

उसके बाद उसमें दूध और मेवा डाल दें और उसे धीमी आंच पर पकाते रहें.

जब पक जाए तब उसमें काजू किसमिस बादाम इलायची और जो भी ड्राइफ्रूट्स आपके पास है उसे डालें.

अब बनकर तैयार हो गया है आपका गरमा गरम सूजी का हलवा!

Back to top button