जॉब/शिक्षाहेडलाइन

भर्तियां : भृत्य एवं चौकीदार पदों पर भर्ती में अब देनी होगी 8वीं की अंकसूची….संविदा पदों पर जारी किया गया था विज्ञापन…

जगदलपुर 10 सितंबर 2022। बस्तर जिले के विकासखण्ड बस्तर, बकावण्ड, तोकापाल, लोहण्डीगुड़ा, दरभा और बास्तानार में 06 नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पदों पर नियुक्त हेतु निहित शर्तों के तहत जारी किया गया था। उक्त विज्ञापन के सरल क्रमांक 12 एवं 13 में क्रमशः भृत्य के 24 पदों पर एवं चौकीदार के 06 पदों हेतु विज्ञापन जारी कर निर्धारित शर्तों के अन्तर्गत अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।

भृत्य एवं चौकीदार के इन पदों पर आवेदन प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत कक्षा 8वीं की अंकसूची में प्राप्तांक प्रतिशत का उल्लेख न होकर ग्रेड दर्शाया गया है। किन्तु ग्रेड हेतु निर्धारित अंको की सीमा का विवरण अंकसूची में नहीं है फलस्वरूप उक्त पदों पर अभ्यर्थियों के चयन में कठिनाई हो रही है।

अतः जिन अभ्यार्थियों द्वारा उक्त विज्ञापन के अन्तर्गत चैकीदार व भृत्य पद पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था तथा वे कक्षा आठवीं ए ग्रेड व एग्रेड से उत्तीर्ण हो वे अपनी अंकसूची के सम्पूर्ण पृष्ठों की सत्यापित छायाप्रति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर में अपने आवेदन क्रमांक व आरक्षण वर्ग का स्पष्ट उल्लेख करते हुए 12 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनमें पूर्णांक प्राप्तांक, प्रतिशत एवं ग्रेड निर्धारण हेतु अंको की सीमा का स्पष्ट उल्लेख हो।

Back to top button