हेडलाइन

बड़ी खबर : रायपुर से विशाखापट्टनम अब सिर्फ 7 घंटे में ….. 464 किलोमीटर लंबी एक्सप्रेस वे 2025 तक बनकर होगी तैयार… 6 लेन रोड के पहले पैकेज का भूमिपूजन

विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन रोड के पहले पैकेज का हुआ भूमि पूजन, 2025 में हो जायेगा निर्माण कार्य पूरा, रायपुर-विशाखापट्नम पहुंचेंगे 12 घंटे की जगह मात्रा 7 घंटे में

रायपुर 10 अक्टूबर 2022। रायपुर विशाखापट्टनम 6 लेन ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है। इस रोड के बनने के बाद रायपुर-विशाखापट्टनम की दूरी सिर्फ 464 किलोमीटर रह जायेगी, जबकि अभी ये दूरी 548 किमी है। वर्तमान में रायपुर से विशाखापट्नम जाने में 12 घंटे से अधिक लगते हैं, जबकि इस रोड के निर्माण के बाद मात्र 7 घंटे में यह दूरी तय हो जायेगी। यह रोड पूरी तरह से हाई टेक होगी, जिसमें 3 मीटर लगभग ऊँची दोनों तरफ दीवार बनाई जायेगी। इस रोड का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है जिसको 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

464 किमी लम्बी बनने वाली इस एक्सप्रेस वे में से छत्तीसगढ़ राज्य में 124 किमी बनेगी, जिसे तीन हिस्सों में अलग अलग कंपनियों को ठेका दिया गया है। तीनो हिस्सों का टेंडर हो चुका है, जिसमे से पहले पैकेज झांकी (अभनपुर) से सरगी (मगरलोड) 42.8 किमी का काम लखनऊ की कंपनी शालीमार कार्प लिमिटेड को मिला है।

कम्पनी ने रविवार को भूमिपूजन एवं कुरानखानी कर कार्य प्रारम्भ कर दिया। अन्य दो पैकेज का निर्माण भी शीघ्र शुरू हो जायेगा। कम्पनी के डायरेक्टर मोहम्मद अब्दुल्लाह मसूद ने कहा कि

” शालीमार कम्पनी की परंपरा रही है उच्च गुणवत्ता पूर्ण निर्माण और समय पर पूर्ण करना. कंपनी रोड के कार्य को भी निर्धारित समय में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

भूमि पूजन समारोह में संजय सेठ, पूर्व राज्य सभा सांसद , अनिल सिंह, डायरेक्टर एप्को इंफ़्रा, शालीमार कम्पनी के डायरेक्टर मसूद अहमद, खालिद मसूद, अब्दुल्लाह मसूद , कुणाल सेठ, के साथ एसबी मिश्रा एवं कम्पनी के अधिकारी मौजूद थे.

Back to top button