गैजेट्स

Oneplus के फीचर्स को कड़ी टक्कर देगा Samsung का स्ट्रॉन्ग और किलर स्मार्टफोन,देखे

Oneplus के फीचर्स को कड़ी टक्कर देगा Samsung का स्ट्रॉन्ग और किलर स्मार्टफोन

Oneplus के फीचर्स को कड़ी टक्कर देगा Samsung का स्ट्रॉन्ग और किलर स्मार्टफोन,देखे वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका रेट 33,999 रुपये है। यह सैमसंग फोन Awesome Ice Blue, Awesome Navy और Awesome Lilac जैसे तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है,आइये आपको बताते है इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Oneplus के फीचर्स को कड़ी टक्कर देगा Samsung का स्ट्रॉन्ग और किलर स्मार्टफोन,देखे

Read Also: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में हुए बदलाव की लिस्ट हुई जारी

Samsung Galaxy A35 5G Specifications (सैमसंग गैलेक्सी A35 5G स्पेसिफिकेशन)

डिस्प्ले

  • 6.6″ FHD+ (1080 x 2340)
  • Super AMOLED Panel
  • 120Hz Refresh Rate

सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिस्प्ले पर 1000निट्स ब्राइटनेस मिलती है जो धूप में भी फोन का इस्तेमाल आसान बनाती है

प्रोसेसर

  • Exynos 1380 Chipset
  • 2.4GHz Octa-Core CPU
  • Mali-G68 MP5 GPU

Oneplus के फीचर्स को कड़ी टक्कर देगा Samsung का स्ट्रॉन्ग और किलर स्मार्टफोन,देखे

Galaxy A35 5G को 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने सैमसंग के ही एक्सनोस 1380 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं गेम खेलने के ​दौरान बेहतरीन ग्राफिक्स प्राप्त हो, इसके लिए फोन में माली-जी68 जीपीयू दिया गया है।

मैमोरी

  • 8GB RAM
  • 256GB Storage
  • 1TB MicroSD Support

Galaxy A35 5G फोन को 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी मैमोरी के दो विकल्प मिलते हैं। वहीं अधिक स्टोरेज की चाह रखने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए Galaxy A35 5G में 1टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी

  • 5,000mAh Battery
  • 25W Fast Charging
  • USB Type-C 2.0

Galaxy A35 5G 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए बाद इस फोन में 23 घंटे का इंटरनेट यूज या 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम या फिर 83 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक टाईम मिल सकता है।

Oneplus के फीचर्स को कड़ी टक्कर देगा Samsung का स्ट्रॉन्ग और किलर स्मार्टफोन,देखे

कैमरा

  • 13MP Selfie Camera
  • 50MP + 8MP + 5MP Rear Camera
  • UHD 4K @30fps, 240fps@HD Slow Motion, 10x Digital Zoom

फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेल सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) फीचर से लैस है। इसके साथ ही ​बैक कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं Samsung Galaxy A35 5G 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

Oprating Tools

  • Android 14
  • 4 generations Android OS
  • 5 years security updates

Galaxy A35 5G फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया है जो वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। वहीं यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी इस फोन पर 4 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड तथा 5 साल की सिक्यो​रिटी अपडेट साथ में दे रही है। यानी यह फोन एंड्रॉयड 18 पर अपडेट हो जाएगा।

Samsung Galaxy A35 5G Features

  • 12 5G Bands
  • NFC
  • Bluetooth v5.3
  • 5GHz Wi-Fi
  • Smart Switch
  • Samsung Knox Vault
  • Side Fingerprint Sensor

Back to top button