हेडलाइन

कोरोना से स्कूल बंद : छात्रा की मौत के बाद शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप… कई स्कूली बच्चे मिले कोरोना संक्रमित…

लातेहार 26 जुलाई 2022। कोरोना के देश में बढ़ते प्रकोप ने चिंता बढ़ा दी है। चिंता की बात सबसे ज्यादा ये है कि स्कूली बच्चों में लगातार कोरोना प्रकोप बढ रहा है। झारखंड के लातेहार में कई स्कूलों में बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं एक छात्रा की कोरोना से मौत हो गयी है। कोरोना से मौत के बाद स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है। झारखंड के लातेहार की है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 बच्चे एक साथ कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक साथ इतने बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इससे पहले कल लातेहार के ही चंदवा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कई स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे।

प्रशासन ने ऐहितियातन जिले के आवासीय विद्यालयों में कोविड जांच कराया, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 बच्चे संक्रमित मिले हैं। सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के करीब 125 छात्रों की जांच की गयी, जिसमें 9 छात्र-छात्राएं पॉजेटिव मिले। विद्यालय में एक साथ 9 बच्चों के कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मंगलवार को बाकी बचे 175 शिक्षकों की टेस्टिंग होगी। जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जिले में पहले सभी आवासीय विद्यालयों में कोरोना जांच की जायेगी और फिर अगले चरण में स्कूलों में कोरोना जांच होगी। आपको बता दें कि चंदवा में एक छात्रा की कोरोना से मौत हो गयी थी, जिसके बाद चंदवा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था। जिस तरह से लगातार स्कूलों और शासकीय संस्थानों में कोरोना का प्रकोप दिख रहा है, उसने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

Back to top button