बिग ब्रेकिंग

स्कूल न्यूज : सुबह 10 बजे से 2 बजे तक ही लगेगी प्राइवेट स्कूल की कक्षाएं…निजी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव..

नारायणपुर 14 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ में ठंड तो कम हुआ है, लेकिन अभी भी मैदानी इलाकों में काफी ठंड महसूस किया जा रहा है। प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। पिछले दिनों बस्तर में भी स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। अब नारायणपुर में निजी स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठण्ड के कारण एवं पालकों के निवेदन के आधार पर छात्रहित (प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक शाला) को ध्यान में रखते हुए 31 जनवरी तक जिले में संचालित होने वाले समस्त अशासकीय एवं डी.ए.व्ही.मुख्यमंत्री पब्लिक विद्यालयों का शाला संचालन का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 तक परिवर्तन किया जाता है।

बस्तर में भी स्कूल का समय बदला

छत्तीसगढ़ में ठंड से कुछ राहत तो मिली है, लेकिन अभी भी मैदानी क्षेत्रों में ठंड का व्यापक असर दिख रहा है। ठंड की वजह से कई जिलों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इन्ही सब के बीच जगदलपुर में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। ये बदलाव 31 जनवरी तक के लिए किया गा है। नये निर्देश के मुताबिक दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों में अब कक्षाएं सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक लगेगी। वहीं दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाओं में दूसरी पाली 12.45 से 4.15 तक होगा। वहीं एक पाली में सोमवार से शनिवार तक कक्षाएं 10.30 से 3.30 बजे तक होगा।

Back to top button