शिक्षक/कर्मचारी

सीनियरिटी लिस्ट : व्याख्याताओं की अंतिम वरिष्ठता सूची हुई जारी, देखिये लिस्ट

रायपुर 16 जून 2023। व्याख्याता एलबी (ई संवर्ग) की अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। डीपीआई ने इस संदर्भ में सभी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया हैकि वो वरिष्ठता सूची के निर्धारण को लेकर शिक्षकों को अवगत करायें। डीपीआई ने कहा है कि अगर किसी व्याख्याता की सूची में कुछ आपत्तियां है तो 25 जून तक संग्लन साफ्ट कापी, जिसमें त्रुटियों को हाईलाइट करते हुए उपलब्ध करायें।

Back to top button