हेडलाइनशिक्षक/कर्मचारी

शिक्षा विभाग की खबरें: पेंशन प्रकरणों के लंबित मामलों पर शिक्षा मंत्री नाराज, DPI ने सभी JD-DEO को पत्र भेजकर रिपोर्ट की तलब

रायपुर 13 मार्च 2024। स्कूल शिक्षा विभाग में पेंशन प्रकरणों में देरी पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बहुत नाराज है। उन्होंने तत्काल इस मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इधर, शिक्षा मंत्री के कड़े तेवर के बाद अफसरों में भी हड़कंप है, लिहाजा आनन-फानन में जिला और संभाग से रिपोर्ट तलब की गयी है।

डीपीआई ने इस मामले में सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश जारी कर शिक्षा मंत्री ने पेंशन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी मांगी है। सभी जेडी और डीईओ को पत्र भेजकर डीपीआई ने लंबित पेंशन प्रकरण और दिसंबर से लेकर 7 मार्च तक निराकृत किये गये पेंशन मामलों की जानकारी मांगी है।

 

Back to top button