हेडलाइन

युवक के साथ शर्मनाक हरकत, वेतन मांगने पर महिला कारोबारी ने ,मुंह से सैंडल उठवाकर मंगवाई माफी…

गुजरात 25 नवंबर 2023|गुजरात के मोरबी में दलित युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. इसे लेकर गुजरात पुलिस ने एक महिला व्यवसाय और 6 अन्य के खिलाफ मामला मामला दर्ज किया है. दरअसल 21 वर्षीय दलित युवक रानीबा टाइल्स इंडस्ट्रीज कंपनी में करता था वहीं उसके साथ बर्बरता की गई. पीड़ित नीलेश दलसानिया ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपना वेतन मांगने के लिए ऑफिस गया जहां उसके मुंह में जूता रखकर उसे साथ मारपीट की गई.

कंपनी की मालकिन पर बर्बरता का आरोप

पुलिस उपाधीक्षक (एससी/एसटी सेल) प्रतिपालसिंह जाला ने कहा, “आरोप के बाद मोरबी ए डिवीजन पुलिस ने गुरुवार (23 नवंबर) को कंपनी की मालकिन विभूति पटेल उर्प रानीबा, उसके भाई ओम पटेल और प्रबंधक सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.”

विभूति पटेल रानीबा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की मालिकन हैं, उनका रावापार चौराहे पर एक ऑफिस हैं. एफआईआर में कहा गया है कि अक्टूबर की शुरुआत में पीड़ित ने अक्टूबर की शुरुआत में विभूति ने टाइल्स बेचने के लिए दलसानिया को 12,000 रुपये के मासिक वेतन पर काम पर रखा था और 18 अक्टूबर को अचानक उसने नौकरी ने निकाल दिया गया.

इस पर जब दलसानिया ने कंपनी में 16 दिन तक काम करने के बदले अपना वेतन मांगा तो पटेल ने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और उसके फोन कॉल का भी जवाब देना बंद कर दिया.

युवक ने 16 दिन किया काम

प्राथमिकी के मुताबिक, 18 अक्टूबर को उसने दलसानिया को अचानक नौकरी से निकाल दिया। इस पर जब दलसानिया ने कंपनी में 16 दिन तक काम करने के बदले अपना वेतन मांगा तो पटेल ने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और उसके फोन कॉल का भी जवाब देना बंद कर दिया। जाला ने कहा, ‘‘दलसानिया और उसका भाई मेहुल एक पड़ोसी व्यक्ति भावेश के साथ जब बुधवार की शाम को पटेल के कार्यालय पर पहुंचे, तो महिला करोबारी का भाई ओम पटेल भी अपने कारिंदों के साथ वहां पहुंच गया और तीनों पर हमला करना शुरू कर दिया।’’ प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि विभूति पटेल ने भी उसे थप्पड़ मारा और व्यावसायिक परिसर के फर्श पर उसे घसीटा।

बेल्ट से मारा और लात-घूंसे चलाए

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों में शामिल परीक्षित पटेल, ओम पटेल और छह-सात अन्य अज्ञात लोगों ने उसे बेल्ट से मारा और लात-घूंसे चलाए। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वेतन मांगने पर विभूति पटेल ने अपना सैंडल उसे मुंह से उठाने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया। महिला पर आरोप है कि उसने उसे रावापार चौराहा इलाके में दोबारा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा आरोपियों ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसे यह कहने के लिए बाध्य किया गया है कि वह विभूति के कार्यालय में पैसों की वूसली करने पहुंचा था। पुलिस ने कहा कि घर लौटने पर दलित व्यक्ति को मोरबी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जाला ने कहा कि सभी आरोपियों पर हमला करने, आपराधिक धमकी देने, लूटपाट करने और अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button