बिग ब्रेकिंग

VIDEO: “कहीं चयनित शिक्षक तब्दील ना हो जाये नक्सली में”…..ढाई साल भी नहीं मिली नौकरी तो चयनित अभ्यर्थियों ने लहराया ये बैनर….कल कर चुके हैं भीख मांगकर प्रदर्शन

रायपुर 11 अक्टूबर 2021। “कहीं हम चयनित शिक्षक तब्दील ना हो जाये नक्सली में…” राजधानी में जब ये बैनर लहराया, तो प्रदेश भर में इसकी चर्चा शुरू हो गई। दरअसल सरगुजा-बस्तर के चयनित शिक्षकों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है।  आदेश के बाबजूद सरकार ने 2000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति पर गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों का सब्र टूट गया और वो राजधानी में आकर धरने पर बैठ गए। पिछले 3 दिन से वो रायपुर में प्रदर्शन कर रहे है। कल उन्होंने भीख मांगकर भी अपना विरोध जताया। इसी दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने नक्सली बनने की चेतावनी भरा बैनर लहराया,जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

दरअसल ढाई साल पहले 14 हज़ार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी। काफी मशक्कत के बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए सरगुजा और बस्तर के चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी गयी। कई बार के ज्ञापन, अनुरोध और मांगपत्र और याचिका में बाद भी जब कोई निर्णय नहीं हुआ तो शिक्षक अभ्यर्थियों ने रायपुर में प्रदर्शन शुरू किया है।

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

प्रदर्शनकारियों में शामिल कई अभ्यर्थियों ने टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन उन्हें नौकरी के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सिलेक्शन के बाद भी रोजगार नहीं मिल रहा है इसलिए हाथों में बैनर लिए हैं जिनमें लिखा है कहीं हम नक्सली न बन जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी की वजह से हालात ऐसे हैं कि मन में आता है नक्सली ही बन जाऊ।
अभ्यर्थियों की तरफ से अब राष्ट्रपति को आवेदन भेजा जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वो राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु मांगेगे

Back to top button