हेडलाइन

सोनिया-राहुल रायपुर पहुंचे : कांग्रेस महाधिवेशन में करेंगे शिरकत… कल सोनिया तो 26 को राहुल करेंगे प्लेनरी सेशन को संबोधित

रायपुर 24 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी रायपुर पहुंच चुके हैं। अब से कुछ देर पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सोनिया गांधी और राहुला गांधी पहुंचे, जहां से वो पहले लंच के लिए जायेंगे और फिर वहां से राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगं। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कैबिनेट के मंत्रियों ने सोनिया और राहुल गांधी का स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर NSUI और युवा कांग्रेस भव्य स्वागत के लिए मौजूदथे।

आपको बता दें कि राहुल गांधी समापन के दिन यानि 26 फरवरी को अधिवेशन को संबोधित करेंगे, जबकि सोनिया गांधी प्लेनरी सेशन को कल सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे। इससे पहले आज शाम साढ़े 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बैठक में 6 प्रस्ताव तैयार किये गए है, उस पर चर्चा की जाएगी। इस प्रस्ताव पर फिर कल परसो उस पर चर्चा होगी।

जयराम रमेश ने बताया कि कल खड़गे और सोनिया गांधी संबोधित करेंगे। 3 प्रस्ताव राजनीतिक, आर्थिक और विदेशी मुद्दे के प्रस्ताव पर कल चर्चा होगी, वहीं 26 को 3 और प्रस्तावों पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए अधिकार दिया जाये। जानकारी के मुताबिक सीडब्ल्यूसी मेंबर के चुनाव को लेकर आमराय नहीं बन सकी। बैठक में चुनाव के फायदे और नुकसान दोनों पर चर्चा हुई। और फिर अध्यक्ष को अधिकार दे दिया गया।

Back to top button