Business

सुनहरें भविष्य के लिए आज से ही शुरु करें निवेश,म्यूचुअल फंड है निवेश का बेहतरीन जरिया

बेहतर भविष्य के लिए निवेश बेहद ही जरुरी है। निवेश करने की कोई आयु नहीं होती है। आप जितनी कम आयु में निवेश शुरु करते हैं रिटर्न भी उतना ही ज्यादा मिलता है। आप कम आयु में निवेश को शुरु करने से निवेशकर्ता के पास काफी समय तक स्कीम के लिए निवेश करने का अवसर मिलता है।

सुनहरें भविष्य के लिए आज से ही शुरु करें निवेश,म्यूचुअल फंड है निवेश का बेहतरीन जरिया

लंबे समय तक के लिए निवेश कर्ता ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप अपने और अपने परिवार के अच्छे भविष्य का सपना देख रहे हैं और उसके सकार करने की सोचते हैं तो आज से ही निवेश की शुरुआत कर दें

Read more: महज 7,999 रुपए में अपना बनाएं Samsung के इस 5G फोन को, जल्दी करें ऑर्डर

निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

एक्सपर्ट ललित चानना के मुताबिक, अगर आप कहीं भी निवेश करने की सोचते हैं तो हमें पहले ये देख लेना चाहिए कि हम जहां पर निवेश करने जा रहे हैं तो वहां कितना जोखिम है हमारा निवेश करने का उद्देश्य क्या है और हम जिस उद्देश्य के लिए निवेश कर रहे हैं क्या उस निवेश से हमारी आवश्यकताएं पूरी होंगी।

सुनहरें भविष्य के लिए आज से ही शुरु करें निवेश,म्यूचुअल फंड है निवेश का बेहतरीन जरिया

लंबे समय के लिए करें निवेश

जब भी निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो लंबे समय के लिए निवेश करना बेहद जरुरी है। लंबे समय के लिए निवेश करने से निवेशकर्ता को तगड़ा लाभ होता है। आपको कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करना चाहिए। कम समय से ही निवेश इसलिए शुरु करना चाहिए जब आप काम कर रहे हैं।

Read more: ASP-DSP ट्रांसफर: 50 से ज्यादा एएसपी-डीएसपी के हुए तबादले, कुछ से तबादला आदेश हुए संशोधित, देखिये लिस्ट

आपका इनकम सोर्स शुरु है। एक समय के बाद इंसान की आयु ज्यादा हो जाने के बाद वह काम नहीं कर पाते हैं और उसका इनकम सोर्स बंद हो जाता है। जब इनकम ही नहीं होगी तो आप निवेश कैसे करेंगे।

सुनहरें भविष्य के लिए आज से ही शुरु करें निवेश,म्यूचुअल फंड है निवेश का बेहतरीन जरिया

म्यूचुअल फंड है निवेश का बेहतरीन जरिया

म्यूचुअल फंड आपके निवेश का एक शानदार जरिया है। अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो म्यूचुअल फंड आपके पैसे को कई जगहों पर निवेश करती है। इसके लिए निवेश का ऑप्शन चुनना होता है। म्यूचुअल फंड आपको हर रोज बताता है कि आपका निवेश किया गया पैसा बढ़ गया है।

Read more: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा चुनाव, जानिये किस-किस राज्य में कितने चरणों में होंगे चुनाव

दिव्यांग लोग कैसे करें निवेश

अगर कोई नेत्रहीन या फिर दिव्यांग हैं और निवेश के बारे में सोच रहा है तो उनके साथ में जो भी अभिभावक होंगे। वह उस शख्स की तरफ से साइन कर सकते हैं। उस नेत्रहीन दिव्यांग शख्स को निवेश की सारी शर्तें पढ़कर बताई जाएगी। इसके बाद ही वह निवेश कर पाएंगा।

Back to top button