शिक्षक/कर्मचारी

प्रदेश महासचिव रहे स्व.दिलीप पटेल जी के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा व उनकी टीम

रायपुर 23 अप्रैल 2022।  सहायक शिक्षक फेडरेशन के महासचिव रहे दिवंगत दिलीप पटेल विगत 6 मई 2021 को कोरोना के दौरान एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान इस दुनिया को अलविदा कह गये। जैसे ही संविलियन हुई एवं सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति जस की तस बनी रहने की भनक दिलीप पटेल जी को हुई, पूर्व संगठन द्वारा इस दिशा पर कोई पहल वर्तमान में नही करने की बात कही तो उन्होंने इस पीड़ा को दूर करने हेतु अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने का संकल्प लिये व लड़ाई आरम्भ कर दिए। उनके नेतृत्व में स्थानीय स्तर की बहुत सारी समस्याएं दूर हुई। 1998 से लंबित सर्विस बुक अद्यतन, सत्यापन सहित एरियर्स भुगतान, लंबित समयमान, पुनरीक्षित, परीक्षा अनुमति आदेश जारी कराया गया। वेतन विसंगति दूर करने हेतु एक सशक्त संगठन का निर्माण कर मजबूती प्रदान करने में उनकी विशेष भूमिका रही। वेतन विसंगति दूर करने को लेकर उनके रणनीति व मार्गदर्शन में कई बार शासन स्तर पर चर्चा व आंदोलन हुई। वे एक कुशल रणनीतिकार, निडर, व्यक्तित्व के धनी, मिलनसार , हितैषी आदि गुणों के धनी थे।
             जिनके वार्षिक श्राद्ध का कार्यक्रम दिनांक 25/04/2022 दिन सोमवार को उनके निवास ग्राम झनकपुर, विकास खण्ड बरमकेला, जिला रायगढ़ में आयोजित है। जिसमें छ ग स शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष सी डी भट्ट, उपाध्यक्ष शिव मिश्रा, महासचिव कौशल अवस्थी, प्रदेश महामंत्री रंजीत बनर्जी, प्रवक्ता बसन्त कौशिक, हेमकुमार साहू सहित प्रदेश कार्यकारिणी के टीम पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को सम्बल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।
         ततपश्चात छ ग स शिक्षक फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक जिला मुख्यालय रायगढ़ में आयोजित है। वहां प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा व उनकी टीम बैठक में उपस्थित होकर संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत कराएंगे। जिले व विकास खण्डों के विभिन्न समस्याओं व मांगों को सुनेंगे। विभिन्न चर्चाएं करेंगे। इसके लिए जिले के समस्त सहायक शिक्षकों को बैठक में उपस्थित होने हेतु जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों द्वारा अपील की गई है।

Back to top button