शिक्षक/कर्मचारी

ज्यादा से ज्यादा सहायक शिक्षक/शिक्षक का हो प्रमोशन…… नियमो व शेड्यूल को लेकर हो एकरूपता, समयसीमा के भीतर पदोन्नति के जारी हो आदेश…..वीरेंद्र दुबे बोले-शालेय शिक्षक संघ ने सौंपा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को ज्ञापन, प्रत्येक सम्भाग में भी सौंपा जा रहा मांग पत्र

रायपुर 19 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल संचालक,लोक शिक्षण संचालनालय से मिलकर प्रक्रियाधीन पदोन्नति प्रक्रिया के संदर्भ में सम्पूर्ण जानकारी ली तथा ब्लाक,जिला,सम्भाग स्तर पर आ रही समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा उसके समाधान हेतु सुझाव प्रदान किये।

शालेय शिक्षक संघ ने प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर अलग अलग नियमों व प्रक्रियाओं का पालन करने को लेकर चिंता व्यक्त की गई,नियमो में एकरूपता के अभाव में भारी विसंगतियों के जन्म लेने की आशंका जताते हुए प्रदेश के समस्त जिला व सम्भाग में समान रीति-नीति का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की।

प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने सौंपे गए ज्ञापन का उल्लेख करते हुए कहा कि पदोन्नति क्रमशः व्याख्याता,मिडिल HM, शिक्षक,फिर प्राथमिक HM का हो जिससे होने वाले रिक्त पदों को भी जोड़ते हुए पदोन्नति देने से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहायक शिक्षक/सहायक शिक्षक विज्ञान/शिक्षक लाभान्वित होंगे। व्याख्याता,व्यायाम शिक्षक,ग्रँथपाल जैसे पदों पर भी योग्यतानुसार पदोन्नति अविलंब दी जानी चाहिए।

समय सीमा में,पारदर्शी और विसंगति रहित पदोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न कराने की मांग करने वालो में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह,डॉ.सांत्वना ठाकुर,विष्णु शर्मा,सहसचिव सत्येंद्र सिंह,सन्गठन मंत्री विवेक शर्मा,जितेंद्र गजेंद्र,राजेश शर्मा, घनश्याम पटेल,अतुल अवस्थी, गोविंद मिश्रा,अजय वर्मा,जिलाध्यक्षगण प्रहलाद जैन,शिवेंद्र चंद्रवंशी, सन्तोष मिश्रा,दिनेश राजपूत, कुलदीप सिंह,शैलेष सिंह, प्रदीप पांडेय, रवि मिश्रा, संतोष शुक्ला, विनय सिंह, हिमन कोर्राम, दीपक वेंताल, भोजराज पटेल,भानु प्रताप डहरिया,यादवेंद्र दुबे, उपेंद्र सिंह,जोगेंद्र यादव,विनय सिंह, सर्वजीत पाठक, ओमप्रकाश खैरवार,कैलाश रामटेके,कृष्णराज पांडेय,पवन दुबे,करनैल सिंह,श्री मती शशि कठोलिया,अब्दुल आसिफ खान,विक्रम राजपूत गौतम शर्मा, शर्मा,मारुति शर्मा,अमित सिन्हा,द्वारिका भारद्वाज,दिनेश साहू आदि प्रांतीय,जिला व ब्लाक पदाधिकारियों ने अपील की है प्रदेश के समस्त शिक्षक संवर्ग एकजुटता के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित ही परिणाम हमारे पक्ष में होगा।

 

Back to top button