शिक्षक/कर्मचारी

फिर धरनास्थल पर जुटने लगी सहायक शिक्षकों की भीड़….. मनीष मिश्रा बोले- “वार्ता का दौर गया, अब तो निर्णय की बारी है”….कल उग्र तेवर के साथ फिर सड़क पर उतरेंगे सहायक शिक्षक

रायपुर 16 दिसंबर 2021। सहायक शिक्षकों की भीड़ फिर से धरनास्थल पर जुटने लगी है। कल जो शिक्षक जेल भरो आंदोलन के लिए पहुंचे थे, वो अभी भी रायपुर में ही डटे हैं और रायपुर के धरनास्थल पर धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं। इन सबके बीच अब सरकार पर भी सबकी नजरें हैं। आंदोलन के 5 दिन गुजर जाने के बाद भी बातचीत का कोई रास्ता खुलता नजर नहीं आ रहा है। इधर सहायक शिक्षकों ने साफ कर दिया है, बिना वेतन विसंगति दूर हुए सहायक शिक्षक रायपुर से नहीं हटेंगे।

अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने साफ कर दिया है कि वार्ता के जरिये जितनी भी बातें होनी थी, वो हो चुकी है। अब निर्णय का इंतजार है। हालांकि मनीष मिश्रा ने ये भी कहा है कि वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे और उनकी तरफ से जो निर्णय आयेगा उसे हमलोग स्वीकार करेंगे। मनीष मिश्रा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के ही निर्देश पर कमेटी बनी थी, तो फिर इतना इंतजार क्यों, अब वार्ता की कहां गुंजाईश रह जाती है।

इन गतिरोध के बीच छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों की हड़ताल जारी है। आज हड़ताल के छठवें दिन सभी सहायक शिक्षक भूख हड़ताल पर हैं और आज पूरे दिन धरनास्थल पर भूखे-प्यासे रहकर सरकार तक अपनी पीड़ा पहुंचाने की सहायक शिक्षक कोशिश कर रहे हैं। 12 बजे के बाद प्रदेश के शीर्ष नेता भी रायपुर के धरनास्थल पहुंच जायेंगे और भूख हड़ताल में शामिल होंगे। हालांकि 17 दिसंबर को सहायक शिक्षकों का एक बार फिर उग्र आंदोलन होगा और इसकी रणनीति एक बार फिर आज देर शाम तैयार होगी।

Back to top button