पॉलिटिकलहेडलाइन

गंगाजल पर GST: “क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें?” CM भूपेश ने केंद्र सरकार को घेरा, GST लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग

रायपुर 10 अक्टूबर 2023। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर गंगाजल पर GST लगाने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना की है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा है … अब गंगाजल पर भी GST! क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है। मोदी सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय किया, जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमामंडन का ढोंग करने वाले गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है। मोदी जी गंगाजल पर जी. एस. टी लगाने का निर्णय तत्काल वापस लें।

आपको बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए गंगाजल की खरीदारी पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST लगाने का फैसला लिया है. यही नहीं अगर आप गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो आपको 18 फीसदी जीएसटी के साथ इसकी खरीदारी करना होगी।

पितृपक्ष चल रहे हैं ऐसे में गंगाजल का इस दौरान काफी महत्व होता है. नवरात्रि का महापर्व अब शुरू होने वाला है. इस दौरान घरों में गंगाजल छिड़का जाता है. लेकिन गंगाजल खरीदने के लिए अब आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया गया है. गंगाजल की ऑनलाइन खरीदरी करना है तो इसके लिए आपको अब अतिरिक्त कीमत चुकाना होगी. डाक घर से मलने वाले गंगा पर सरकार की ओर से 18 प्रतिशत जीएसटी लगाई गई है. ऐसे में 30 रुपए में मिलने वाली 250 मिलीलीटर की कैन के लिए आपको करीब 35 रुपए चुकाना होंगे. 

Back to top button