हेडलाइन

मोचा चक्रवात:बंगाल की खाड़ी से उठ सकता है ‘मोचा’ चक्रवात, IMD ने दी इन राज्यों को चेतावनी….

रायपुर 3मई 2023। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि वेदर आब्जर्वेशन को देखते हुए हम बताना चाहते हैं कि 6 मई को साउथ इस्ट बे ऑफ बंगाल में साइक्लोन (Cyclone) डेवलप हो सकता है 7 को लो प्रेशर हो सकता है फिर 9 को यह डेवलप होगा, मौसम विभाग ने आगे कहा कि इसकी तीव्रता का पूर्वानुमान हम बाद में देंगे, मछुआरे या स्मॉल शिप, जो भी समुद्र में जाने का प्लान कर रहे हों वे इस दौरान साउथ इस्ट बे ऑफ़ बंगाल में न जाएं।
मौसम विभाग ने कहा है कि 6 मई के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बनने और इसके परिणामस्वरूप अगले 48 घंटों में कम वायु दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘‘कुछ प्रणालियों ने इसके एक चक्रवात होने का पूर्वानुमान जताया है. हम नजर रख रहे हैं. नियमित रूप से अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा.’’ मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा, ‘‘मई 2023 के पहले पखवाड़े में कोई चक्रवाती तूफान आने की संभावना बहुत कम है.’’ बता दें कि अप्रैल में हिंद महासागर में कोई चक्रवाती तूफान विकसित नहीं हुआ. इस तरह यह लगातार चौथा साल है जब पिछले महीने चक्रवाती तूफान नहीं आया

मोचा’ नाम की चर्चा क्यों?

अगर आधिकारिक तौर पर पु्ष्टि की जाती है तो विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) और एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक आयोग (ESCAP) के सदस्य देशों की ओर से अपनाई जाने वाली नामकरण प्रणाली के तहत चक्रवात का नाम ‘मोचा’ (Mocha) होगा. यमन ने उसके लाल सागर तट पर एक बंदरगाह शहर ‘मोचा’ के नाम पर इस चक्रवात का नाम सुझाया था.

Back to top button