टॉप स्टोरीज़बिग ब्रेकिंग

मशहूर टीवी एंकर सड़क किनारे बेच रहा पकोड़ा….अलग-अलग टीवी चैनलों में रिपोर्टर व एंकर के तौर पर कर चुका है काम…ट्वीट पर वायरल फोटो पर लोग….

नयी दिल्ली 18 जून 2022। वक्त हमेशा बलवान होता है। कुछ महीने पहले का ही वक्त था, जब एक टीवी एंकर चकाचौध की दुनिया में रहता था. नाम, पैसा, गाड़ी सब कुछ था, आज वक्त ने ऐसी करवट ली कि एक टीवी एंकर को आज रोड पर पकोड़े बेचने पड़ रहे हैं। मामला अफगानिस्तान का है, लेकिन सबक हर इंसान के लिए हैं। अफगानिस्तार के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई की सरकार में काम कर चुके कबीर हकमाली ने ट्वीट कर एक पत्रकार की कहानी शेयर की है. उन्होंने तीन फोटोज भी शेयर किए हैं. एक में वह एंकर की पोज में किसी स्टूडियो में बैठे दिखते हैं. दूसरे में वह सड़क किनारे कुछ सामान के साथ बैठे दिखते हैं.

कबीर हकमाली ने ट्वीट कर लिखा- तालिबानी राज में अफगानिस्तान में पत्रकारों की जिंदगी. मूसा मोहम्मदी ने सालों तक एंकर और रिपोर्टर के तौर पर अलग-अलग टीवी चैनल्स में काम किया. अब उनके पास परिवार को खिलाने भर भी पैसे नहीं हैं. वह स्ट्रीट फूड बेचकर कुछ पैसे कमाते हैं. लोकतंत्र के खातमे के बाद से अफगानी लोगों को अप्रत्याशित गरीबी झेलनी पड़ रही है.

हामिद करजई सरकार के साथ काम कर चुके कबीर हकमल के एक हालिया ट्विटर पोस्ट से पता चलता है कि देश में कितने प्रतिभाशाली पेशेवरों को गरीबी में धकेल दिया गया है। हकमल ने एक अफगान पत्रकार मूसा मोहम्मदी की तस्वीर साझा की। कैप्शन में हकमल ने लिखा कि मोहम्मदी कई सालों से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा थे। हालांकि, अफगानिस्तान में इस तरह की गंभीर आर्थिक स्थिति है कि उन्हें अब अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सड़कों पर खाना बेचना पड़ रहा है। काबिर हकमल का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल होने लगा है। उनका यह ट्वीट राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन के महानिदेशक अहमदुल्ला वसीक तक भी पहुंचा गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने इसे देखने के बाद एंकर रहे मूसा मोहम्मदी को फिर से रोजगार देने की बात कही है।

Back to top button