हेडलाइन

शिक्षक प्रमोशन : 20 सितंबर तक संपूर्ण गोपनीय चरित्रावली व संपत्ति विवरण कराना होगा जेडी कार्यालय में जमा…सभी DEO को जारी हुआ निर्देश….

रायपुर 15 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के प्रमोशन पर भले ही कोर्ट की स्टे लगी हुई हो, लेकिन विभागीय स्तर पर तैयारियां जारी है। रायपुर संयुक्त संचालक कार्यालय ने शिक्षक और शिक्षक एलबी के ई और टी संवर्ग के लिए गोपनीय चरित्रावली और अचल-चल संपत्ति का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।

 दरअसल प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर प्रमोशन के लिए शिक्षक व प्रधान पाठक प्राथमिक स्कूल एवं शिक्षक एलबी ई और टी संवर्ग के साल 2018-18, 2018-19 और 2020-21 के गोपनीय चरित्रावली एवं चल अचल संपत्ति इस कार्यालय में जमा किया गया था।  शिक्षक व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं शिक्षक एलबी ने जो विवरण जमा कराया है, उसमें कई तो आधे अधूरे हैं, तो कई शिक्षकों ने विवरण ही जमा नहीं कराया है।

ऐसे में रायपुर जेडी ने रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद के डीईओ को निर्देश दिया है कि वो सभी अपूर्ण संपत्ति और गोपनीय चरित्रावली को पूर्ण कराकर 20 सितंबर जेडी कार्यालय को भेजें।

Back to top button