हेडलाइन

शिक्षक प्रमोशन: जल्द होगा खाली पदों पर सहायक शिक्षकों का प्रमोशन, सहायक शिक्षक फेडरेशन डिप्टी कलेक्टर से मिला, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हुई चर्चा

जशपुर  25 जून 2024। प्राथमिक शाला प्रधान पाठक टी व ई सवर्ग के खाली पदों पर प्रधान पाठक की पदोन्नति की मांग उठने लगी है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने पदोन्नति को लेकर शीघ्र अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। पूर्व में प्रधान पाठक पदोन्नति पूरक सूची नहीं होने के कारण पूरक सूची से पदोन्नति नहीं हो पायी थी। लिहाजा प्रमोशन के लगभग 100 से 200 पद अभी रिक्त हैं।

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने कहा है कि जिन शिक्षकों की 5 वर्ष की सेवा पूर्ण हो चुकी है और जो पदोन्नति की पात्रता रखते हों, उन्हें प्रमोशन का लाभ तत्काल दिया जाये। यथा शीघ्र प्रमोशन की मांग को लेकर शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल को अधिकारी ने आश्वाशन दिया कि टीएल में लेकर यथाशीघ्र कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने पदोन्नति हेतु प्रारंभिक तैयारी, वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन, पदोन्नति के रिक्त पदों का प्रकाशन, पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों के नाम का प्रकाशन व पदोन्नति हेतु पात्र सहायक शिक्षक संवर्ग के गोपनीय प्रतिवेदन की जानकारी आदि आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लिये जाने हेतु आग्रह किया।

अविलंब पदोन्नति किया जा सके।प्रतिनिधि मंडल द्वारा सहायक संचालक से भेंट कर विभागीय पदोन्नति, परीक्षा में बैठने हेतु विभागीय अनुमति,शिक्षक विहीन एवम एकल शिक्षकीय विद्यालय में शिक्षक व्यवस्था,ग्रीष्म कालीन अवकाश में डियूटी करने वाले शिक्षक सवर्ग को नियमानुसार अर्जित अवकाश प्रदाय सम्बन्धी चार सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया।

इस दौरान प्रेमशंकर यादव ब्लॉक अध्यक्ष कांसाबेल, नरेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष फरसाबहार, यशवंत यादव पत्थलगाव, संजय बैक ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर, दीपक मार्टिन बड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दुलदुला, उत्तम कुमार पैंकरा जिला सचिव, भूपेंद्र खूंटिया जिला उपाध्यक्ष,सरस्वती जगत जिला संगठन मंत्री रवि किरण डनसेना जिला संयुक्त सचिव, एलन साहू, सीमा गुप्ता, नेस्टोर एक्का, संतोष सोनी, कुमंत पैकरा, रामनिवास सिंगार, संजीव टोप्पो, रविन्द्र कुमार पैंकरा,मनीष कुमार चौधरी, दयाराम नाग, अर्चना पटेल, गणेश राम सिदार , बड़ा,लोकेश षड़ंगी, वेद प्रकाश यादव,सहदेव भगत,संगीता सिंह, सचिव गुलसागर पैंकरा कोषाध्यक्ष बिनु पैंकरा।

Back to top button