शिक्षक/कर्मचारी

व्याख्याता प्रमोशन में देरी से शिक्षक नाखुश, मुकुंद केशव की अगुवाई में 21 को शिक्षक करेंगे रायपुर कूच, CM व शिक्षा मंत्री सहित अधिकारियों से मुलाकात कर रखेंगे मांग

रायपुर 18 अगस्त 2023। व्याख्याता पदोन्नति को लेकर अब शिक्षकों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति कौ बैनर तले शिक्षक अब 21 अगस्त को रायपुर कूच करने वाले हैं। प्रांतीय संचालक मुकुन्द केशव उपाध्याय के मुताबिक रायपुर में उनका प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेगा और अपनी बातों को रखेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री के नाम अपील सह आग्रह का पोस्टर अभियान भी चलाया जायेगा। पोस्टर को प्रभावित शिक्षक अपने फोटो व नाम के साथ सभी व्हाट्सएप ग्रुप, ट्विटर व फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया में पोस्ट करेंगे।

आपको बता दें कि व्याख्याता पदोन्नति को लेकर प्रांतीय संचालक मुकुन्द केशव उपाध्याय की अगुवाई में 1500 से ज्यादा शिक्षक संवर्ग व्याख्याता पदोन्नति के लिए एक मंच पर आये हैं। कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ति, जीपीएम, बस्तर, सुरजपुर, कबीरधाम, अंबा चौकी मानपुर, मुंगेली, बस्तर संभाग के समस्त जिले से व्याख्याता पदोन्नति की आवाज गूंज रही है। लिहाजा 21 अगस्त को प्रांतीय संचालक मुकुन्द उपाध्याय के नेतृत्व में राजधानी में सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पदोन्नति से संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय, प्रदेश सचिव जय प्रकाश झा,प्रदेश कोष प्रभारी हर नारायण यादव,प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य सादिक अंसारी,अजय श्रीवास्तव,रामविस्वास सोनकर,जितेंद्र साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी बुद्धपाल सिंदे ने संयुक्त बताया कि, सिर्फ बस्तर संभाग की शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता सूची अब तक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर नही भेजी गई थी। इसे लेकर मुकुन्द उपाध्याय ने लगातार बस्तर के जेडी आरपी आदित्य से आग्रह किया था, जिसके बाद संयुक्त संचालक ने जल्द सूची रायपुर भेजने की बात कही थी।

छत्तीसगढ़ राज्य पदोन्नत समिति बस्तर के जिला संचालक समिति के सदस्य बिरस यादव्,चूरू लाल देशमुख,मयाराम उसरे,धनपत नेताम ऋषि रंगारी,परमानंद पटेल,उमेश भारती,शिवराम ठाकुर,खगेंद्रभान (कोंडागाँव) अनन्त निर्मलकर, भक्तु मन्डावी,सञय नेताम् ,विनेश नाग,सुक्साय् भगत (फरसगांव) शिक्षक साथियो द्वारा जेडी बस्तर से भेंट कर वरिष्ठता सूची लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर भेजने के लिए ज्ञापन सौपा। जानकारी आयी है कि अंतरिम वरिष्ठता सूची डीपीआई रायपुर भेज दी गयीहै। उम्मीद है व्याख्याता प्रमोशन में हो रही देरी में अब तेजी आयेगी।

Back to top button