स्पोर्ट्सहेडलाइन

टीम इंडिया ने किया न्यूजीलैंड का क्लीन स्विप: तीसरा वनडे 90 रन से जीत रैंकिंग में टॉप पर पहुंची.. रोहित-शुभमन के बाद शर्दुल-कुलदीप रहे हीरो

इंदौर 24 जनवरी 2023। भारत ने न्यूजीलैंड का वनडे मैच में सुपड़ा साफ कर दिया है। तीन वनडे मैच की श्रृखंला भारत ने 3-0 से जीत ली है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों के दमपर टीम इंडिया ने इस मैच में 385 का स्कोर बनाया था, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 रन बना पाई। इससे पहले आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरदार 212 रनो की ओपनिंग साझेदारी के बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 385 का विशाल स्कोर बनाया जबाब में उत्तरी

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को इंदौर वनडे मैच में 90 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने 3 मैच की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की है. अब भारत आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है, अभी तक न्यूजीलैंड नंबर-1 पर था.भारत की ओर से इस मैच में शुभमन गिल ने 112, रोहित शर्मा ने 101 और हार्दिक पंड्या ने 54 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने बेहतर शुरुआत की लेकिन मैच नहीं जीत सकी. न्यूजीलैंड की ओर से डिवोन कॉन्वे ने शतक जड़ा और 138 रनों की पारी खेली. हालांकि, सामने से कोई उनका साथ नहीं दे सका और अंत में न्यूजीलैंड ने ये मैच और सीरीज को गंवा दिया.

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की मदद से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए।

26 ओवर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 212 रन था। तभी रोहित आउट हुए। इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। विराट कोहली (36), ईशान किशन (17) और सूर्यकुमार यादव (14) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। हार्दिक और शार्दूल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारत को फिर ट्रैक पर वापस लौटाया।

यह वनडे क्रिकेट में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 8 मार्च 2009 को क्राइस्टचर्च में बनाया था। तब भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए थे।

Back to top button