शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक मोर्चा की मांगों को मिल रहा है विधायकों का भी साथ… सारंगढ़ विधायक ने मांगों के समर्थन में लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

रायगढ़ 15 फरवरी 2023। शिक्षक मोर्चा (पूर्व सेवा गणना) के प्रांतीय आह्वान पर आज चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन विधायकों से समर्थन जुटाया गया। इस दौरान जिला संयोजक द्वय चोखलाल पटेल व डोलामणी मालाकार की अगुवाई में शिक्षक साथियों द्वारा सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पूर्व सेवा (शिक्षाकर्मी के पद पर) के आधार पर पुरानी पेंशन का लाभ दिये जाने, पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किये जाने, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जाने, पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर जनघोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाने व OPS/NPS हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में 03 माह की वृद्धि किये जाने का उल्लेख था।

विधायक ने शिक्षक साथियों की बातों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए मुख्यमंत्री तक इस बात को पहुंचाने की बात कही। विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम अपना समर्थन पत्र भी प्रतिनिधिमंडल को सौंपा। आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में ज़िला संयोजक द्वय चोखलाल पटेल व डोलामणी मालाकार, कौशल कुमार पटेल, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, नीलकंठ पटेल, मुकेश कुमार पटेल, पंचराम साहू, कमला श्याम, हेमलता सिंह, अनिता कुजूर, निर्मला टोप्पो, राजेश कुमार देवांगन, चूणामणी कर्ष, चेतन कुमार पटेल, रामकिशोर पटेल, रामकिशोर अजय, रामरतन महन्त, राम कुमार कोसले, विनोद सिदार, कृष्णचन्द्र पटेल, सूरज मिश्रा, संतोष चन्द्रा, शैलेन्द्र कुमार नायक, साहेब राम पटेल, विपिन चन्द्र भगत, रत राठिया, शिवप्रकाश राठिया, जयंत राठिया, विनोद कुमार सिदार, विजय भोय, संतोष चन्द्रा, यशवंत कुमार दीवान, रामकुमार कत्थाकार, शिवकुमार साहू, वेदराम पटेल, रमेश कुमार पटेल, अजय कुमार नायक, मुकेश कुमार पटेल, भागीरथी मलिक, वेदकुमार पटेल व साथीगण उपस्थित थे।

Back to top button