बिग ब्रेकिंग

बेटे को जेल से छुड़वाने आयी महिला से थानेदार ने कराया मसाज, वीडियो हुआ वायरल तो एसपी ने किया सस्पेंड

सहरसा 29 अप्रैल 2022।  सहरसा के नौहट्टा थाना अंतर्गत डरहार ओपी के थानेदार शशिभूषण सिन्हा बेटे को जेल से रिहा करने की गुहार लेकर आयी मां से मसाज कराते पकड़े गये हैं. थाने में एक लाचार महिला से तेल मालिस करवाते उनका वीडियो वायरल हुआ है. बताया जाता है कि बेटे को जेल से छुड़ाने की अपील करने महिला थाने में आयी थी, लेकिन थानेदार ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उससे मसाज करने को कहा. महिला से मसाज कराते थानाध्यक्ष का वीडियो इस दौरान किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

थानेदार का यह वीडियो खूब वायरल हुआ. मामला जैसे ही सहरसा की एसपी लिपि सिंह के पास पहुंचा, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की है. एसपी लिपि सिंह ने तत्काल प्रभाव से थानेदार को सस्पेंड कर दिया है और पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. वायरल वीडियो करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा है.

वायरल हुए इस वीडियो में सहरसा के डरहार ओपी के थानेदार शशिभूषण सिन्हा नजर आ रहे हैं. जो थाने में ही एक महिला से तेल मालिस करवाते दिखाई दे रहे हैं. थानेदार खुद नंगे बदन हैं उनके शरीर पर एक गमछा तक नहीं है और उनके पास ही एक कुर्सी पर एक दूसरी महिला भी बैठी दिख रही है. तेल मालिस कर रही महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने आयी थी. उसके बेटे को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. जिसे छुड़ाने के लिए महिला थाने पहुंची थी.जहां थानेदार ने बेटे को जेल से निकालने का आश्वासन महिला को दिया और उसे तेल मालिस करने की बात कही. थानाध्यक्ष के कहने पर महिला बेटे के लिए तेल मालिस करने लगी. वर्दी के धौंस के आगे महिला बेवस थी उसे बस यह नजर आ रहा था कि किसी तरह उसका बेटा जेल से बाहर निकल जाए. इसलिए थानेदार जो कहता गया वह चुपचाप सुनती रही.

इस दौरान महिला को तसल्ली देने के लिए थानाध्यक्ष ने एक वकील को फोन लगाकर कहा कि दस हजार रुपया हम दे रहे हैं, इसके बेटे का बेल करवा दीजिए. थानाध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा वकील से यह कहता नजर आ रहा है कि वकील साहब महिला बहुत गरीब है बेचारी. कितने पैसा भेज दें, नकल लिफाफा में भेज देंगे. दो औरत आधारकार्ड लेकर जाएगी कब भेज दे. सोमवार को पूरा पता और मोबाइल नंबर देकर भेज देते है पप्पू बाबू निवेदन है देख लीजिए इसमें 10 हजार मेरा ही खर्चा हो गया है.

Back to top button