शिक्षक/कर्मचारी

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन की वर्चुअल बैठक सम्पन्न, वेतन विसंगति दूर कराने हेतु संगठन चलाएगा”वादा निभाओ स्मरण आंदोलन”…..प्रांताध्यक्ष मनिष मिश्रा करेंगे शुरुआत… जानिए पूरी रूपरेखा….


रायपुर 30 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की आज लगातार दूसरे दिन वर्चुअल बैठक रखी गई जिसका संचालन प्रदेश महासचिव कौशल अवस्थी ने किया, बैठक में अब तक के फेडरेशन के कार्यो की समीक्षा की गई।वेतन विसंगति दूर कराने हेतु गहनता से चर्चा की गई।सोसल मिडिया के प्रयोग पर जोर दिया गया।सभी जिला में इस हेतु it सेल के निर्माण की योजना बनी। सर्व सम्मति से मुख्यमंत्री जी के 4 मई से प्रारंभ हो रहे दौरे पर विधायकों के साथ मिलकर सभी 90 विधानसभा में “वादा निभाओ स्मरण आंदोलन” के तहत आवेदन सह ज्ञापन दिया जाएगा।मुख्यमंत्री जी को उनका किया गया वादा जल्द पूरा करने का अनुरोध किया जायेगा। इसकी शुरुआत स्वयं प्रांताध्यक्ष अपनी टीम के साथ सम्मिलित होकर करेंगे

प्रांताध्यक्ष मनिष मिश्रा ने कहा कि” मैं लगातार वेतन विसंगति दूर कराने हेतु संघर्ष कर रहा हूं, मैं जब तक वेतन विसंगति दूर नहीं हो जाती पदोन्नति भी नहीं लूँगा।मै सहायक शिक्षकों के साथ ही रहुँगा।इस हेतु अभी हम वादा निभाओ स्मरण आंदोलन चला रहे हैं, जिसकी शुरुआत मैं स्वयं मुख्यमंत्री जी के बलरामपुर जिले के प्रथम दौरे में आवेदन देकर करूँगा।

         ज्ञात हो कि वेतन विसंगति दूर करने हेतु छग सहायक शिक्षक फेडरेशन विगत 3 वर्षों से लगातार आवाज बुलंद कर रहा है, इस हेतु मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री समेत लगभग सरकार के सभी मंत्री विधायक अपनी सहमति प्रदान कर चुके हैं और जल्द विसंगति दूर करने का कई बार आश्वासन भी दे चुके हैं इसपर 90 दिनों की तय समयसीमा की एक कमेटी भी बन चुकी हैं जिसे बने 10 माह हो चुके हैं फिर भी विलंब समझ से परे है

  बैठक में मुख्य रूप से शिव मिश्रा, cd भट्ट,बलराम यादव,सिराज बख़्स, कौशल अवस्थी,रंजीत दादा,बसंत कौशिक, राजू टंडन,चंद्रप्रकाश तिवारी,रविप्रकाश लोह सिंह, शेषनाथ पांडे,राहुल डड़सेना, सुरजीत सिंह, बिहारी लाल बरेठ,रविन्द्र राठौड़, कुमेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रजापति,संजय प्रधान, विजय साहू,टिकेस्वर भोय,खिलेस्वरी सांडिल्य, संकीर्तन नंद,शरण दास, तरुण बैष्णव,विश्वास भगत, विजेंद्र चौहान, विजय चौहान,हेमेंद्र चंद्रहास, शैलेन्द्र कुमार, तिरपेस चापडी, गोपाल, राकेस कुमार साहू,हेमंत चौहान, अनिल देओत, दुष्यंत सिन्हा, राजेश किशन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Back to top button