हेडलाइन

फिर दिखा टाईगर : इन्द्रावती के बाद अब सीतानदी,उदंती टाईगर रिजर्व के जंगल से सामने आयी टाईगर की तस्वीर…….उपनिदेशक वरुण जैन ने NW से कहा…

गरियाबंद 30 अक्टूबर 2022। गरियाबंद के सीतानदी , उदंती टाईगर रिजर्व से एक अच्छी खबर आ रही है। यहाँ के जंगल में वन विभाग द्वारा लगाए गये ट्रैप कैमरा में टाईगर का तस्वीर कैद हुआ है। इस बात की जानकारी सीतानदी उदंती टाईगर के उपनिदेशक वरुण जैन ने इस बात की जानकारी NW न्यूज़ को दी है।

जानकारी की मुताबिक टाईगर की तस्वीर बीते 31 अक्टूबर को कैमरा में कैद हुई है।वहीँ यहाँ के जंगल में लंबे समय से बाघ होने की जानकारी भी मिल रही थी। आखिरकार अब बाघ की तस्वीर कैमरा में कैद हो गया,बताया जा रहा है इससे पहले भी यहाँ के जंगलों में 2019 में बाघ की तस्वीर कैद हुई थी।

सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन बताया की यह तस्वीर बीते 31 अक्टूबर की है। देखने से मेल प्रतीत हो रहा है। जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष का लग रहा है। बता दे की एक दिन पूर्व इन्द्रावती टाईगर रिजर्व बाघ की तस्वीर सामने आई है।

Back to top button