लेटेस्ट न्यूज़

Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल के दामों में हुआ बदलाव जाने किस शहर में कितना घटा रेट

पेट्रोल के दामों में हुआ बदलाव जाने किस शहर में कितना घटा रेट

Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल के दामों में हुआ बदलाव जाने किस शहर में कितना घटा रेट,पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए की कटौती का ऐलान किया गया था. जिसके बाद दिल्ली समेत अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई. 19 मार्च के लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 19 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और वहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. 19 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतें वहीं हैं. लेकिन यहां आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं,आइये आपको इससे जुडी सभी जानकारियों से अवगत कराते है तो बने रहिये अंत तक-

Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल के दामों में हुआ बदलाव जाने किस शहर में कितना घटा रेट

Read Also: Holika Dahan 2024: होली पर बनेंगे अत्यंत शुभ योग,जाने होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत (Latest price of petrol in New Delhi)

अगर बात महानगरों की करें तो केंद्र सरकार की इस राहत के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 96.72 रुपये से गिरकर 94.72 रुपये हो गई. मुंबई में 106.31 रुपये के बजाए 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये के बजाए 103.94 और चेन्नई में 102.63 रुपये के बजाए 100.75 रुपये हो गई है!

Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल के दामों में हुआ बदलाव जाने किस शहर में कितना घटा रेट

नई दिल्ली में डीजल की ताजा कीमत (Latest price of diesel in New Delhi)

डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.62 रुपये के बजाए ताजा कीमत 87.62 रुपये होगी. वहीं, मुंबई में 94.27 रुपये के बजाए 92.15 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये के बजाए 90.76 और चेन्नई में 94.24 रुपये के बजाए 92.32 रुपये लेटेस्ट कीमत है.

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and diesel prices in metropolitan cities of the country)

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 104.21 92.15
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.75 92.32
बेंगलुरु 99.84 85.93
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.83 87.96
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.4
पटना 105.18 92.04

 

क्या बोले हरदीप सिंह पुरी? (What did Hardeep Singh Puri say?)

पेट्रोलियम मंत्री Hardeep Singh Puri ने कहा कि ये मोदी सरकार की भारतीय नागरिकों के हितों के बारे में सोच है. बता दें कि केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजस्थान सरकार ने भी VAT में 2 फीसदी की कटौती का ऐलान कर दिया. पेट्रोलियम मंत्रालय ने X पर पोस्ट कर कटौती की जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि कंज्यूमर की स्पेंडिंग को बूस्ट मिलेगा और 58 लाख से ज्यादा हैवी गुड्स व्हीकल्स, 6 करोड़ कार और 27 करोड़ टू-व्हीलर्स के संचालन लागत में कमी आएगी.

Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल के दामों में हुआ बदलाव जाने किस शहर में कितना घटा रेट

OMCs निर्धारित करती है दाम (OMCs determine the price)

देश की Oil Marketing Company पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम (You can check the price sitting at home)

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए Oil Marketing Company की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Back to top button