हेडलाइन

चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को टॉप लेवल की स्वास्थ्य सुविधा, राज्य के इन हाईटेक हॉस्पीटल में होगा इलाज

रायपुर 20 अक्टूबर 2023। चुनाव के दौरान तबीयत बिगड़ने पर कर्मचारी राज्य के टॉप अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। हेल्थ कमिश्नर की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक चुनाव ड्यूटी के दौरान अगरी किसी कर्मचारी या अधिकारी की तबीयत बिगड़ती है तो तो उन्हें सभी शासकीय अस्तपालों में इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं आपात स्थिति में प्रदेश के चार निजी अस्पतालों का भी चिन्हांकन किया गया है, जहां चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का मुफ्त इलाज किया जायेगा।

ये चारों अस्पताल राजधानी रायपुर के हैं, जिसमें बालाजी अस्पताल, नारायणा अस्पताल, रामकृष्ण केयर अस्पताल व एनएचएमएमआई अस्पताल शामिल है। वहीं राज्य के बाहर अगर रेफर करने की नौबत आती है तो हैदराबाद के केयर हॉस्पीटल व अपोलो हॉस्पीटल विशाखापट्टनम शामिल है।

Back to top button