देश

Traffic Rules: आखिर क्यू हेलमेट पहनने पर भी चालान कटेगा,जाने रियल फैक्ट

आखिर क्यू हेलमेट पहनने पर भी चालान कटेगा

Traffic Rules: आखिर क्यू हेलमेट पहनने पर भी चालान कटेगा,जाने रियल फेक्ट,आखिर क्यों सरकार ने ऐसे नियम की हेलमेट पहनने पर भी चालान कटेगा,जाने इसके पीछे का राज आखिर क्या होगा माजरा तो बने रहिये अंत तक-

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

Traffic Rules: आखिर क्यू हेलमेट पहनने पर भी चालान कटेगा,जाने रियल फैक्ट

Read Also: Railway Group D 2024: डेढ़ लाख से अधिक पदों पर भर्ती हेतु रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन

हेलमेट पहनने पर भी दो हजार रुपये तक का चालान कट सकता है। अगर आपने सही हेलमेट को सही तरीके से नहीं पहना है तो आपका चालान कट सकता है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, मोटरसाइकिल या स्कूटर पर हेलमेट की स्ट्रिप नहीं बांधने पर 1000 रुपये का चालान कट सकता है। यह चालान 194D MVA के तहत कटेगा। वहीं, चालक के अगर ऐसा हेलमेट पहना है, जो BIS रजिस्टर्ड नहीं है या फिर डिफेक्टिव है तो भी 1000 रुपये का चालान कट सकता है।

सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं।

‘Check Online Service’ ऑप्शन पर जाएं।

दिए गए Check Challan Status पर क्लिक करें।

मांगी गई वाहन से जुड़ी जानकारी भरें।

कैप्चा भरें और Get details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब चालान का स्टेटस दिख जाएगा।

Traffic Rules: आखिर क्यू हेलमेट पहनने पर भी चालान कटेगा,जाने रियल फैक्ट

सभी को हेलमेट पहनकर ही दो-पहिया वाहन की सवारी करनी चाहिए ,लेकिन, सिर्फ इतना काफी नहीं है। सिर्फ हेलमेट पहनना ही काफी नहीं है। हेलमेट को सही तरीके से पहनना और सही हेलमेट पहनना भी जरूरी है। वरना हेलमेट पहनने पर भी दो हजार रुपये तक का चालान कट सकता है।

Back to top button