टेक्नोलॉजी बिज़नेसहेडलाइन

Train News : ये ट्रेन रहेगी रद्द, इस ट्रेन की टाइमिंग होगी प्रभावित… इस एक्सप्रेस ट्रेन में एक्सट्रा कोच… देखिये इन ट्रेनों का स्टापेज

रायपुर 26 अक्टूबर 2022। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के महाली मारूप-राजखरसावन स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-160 में सुरक्षित सड़क यातायात सुनिश्चित करने हेतु बनाए जा रहे रोड़ ओवरब्रिज में गर्डर लांचिंग कार्य हेतु दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को ट्रेफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है |

इसके फलस्वरूप दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को टाटानगर एवं इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इसके साथ ही दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को सेक्शन में 01.30 घंटे नियंत्रित की जाएगी |

कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में दिनांक 16 एवं 29 अक्टूबर तथा 02 एवं 05 नवम्बर 2022 को तथा गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 31 अक्टूबर एवं 03, 07 व 12 नवम्बर 2022 को उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |

नारला रोड रेलवे स्टेशन में छ: गाड़ियो का ठहराव

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वी तट रेलवे, संबलपुर रेल मण्डल के नारला रोड रेलवे स्टेशन में छ: गाड़ियो का ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी थी । यह सुविधा अगले आदेश तक जारी रहेगी ।   जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 

Back to top button