शिक्षक/कर्मचारी

सांसदीय सचिव एवं विधायक चन्द्रदेव राय से मिले स्थानांतरित शिक्षक…. जगी न्याय की उम्मीद… पीड़ित शिक्षकों को समस्या समाधान का मिला ठोस आस्वासन….

 

 

रायपुर 13 फरवरी 2022।स्थानांतरित शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमण्डल कल शाम को राज्य सरकार के सांसदीय सचिव एवं विधायक चन्द्रदेव प्रसाद राय से मिलने पहुंचा।
“स्थानांतरित शिक्षक संघ छत्तीसगढ़” के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू के नेतृत्व में शिक्षकों की प्रदेश टीम ने सांसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय से मिलकर राज्य के 27000 स्थानांतरित शिक्षकों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई….
सारी बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद सांसदीय सचिव एवं विधायक चन्द्रदेव राय ने उपस्थित सभी शिक्षकों को आस्वस्थ किया कि वे उक्त मामले में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को पत्र लिखे है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी ठोस और मजबूत आश्वासन दिया कि स्थानांतरित शिक्षकों के साथ न्याय होगा… इसके लिए वे स्वयं सरकार के मुखिया एव राज्य सरकार के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से आग्रह एवं निवेदन करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण कुमार साहू, रामचन्द महोबिया, नरेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्णिमा सेठ, उर्मिला साहू, गायत्री साहू, कार्तिक वर्मा, दिनेश प्रसाद, अहीर प्रमोद झा, अनुसुईया नागरची, अर्चना, भारती मिश्रा, कैलास साहू, रोमन रात्रे, ममता वर्मा आदि सभी मौजूद थे।

Back to top button