बिग ब्रेकिंग

2,000 रुपये के नोट : सात अक्टूबर तक बदले जा सकेंगे 2000 रुपए के नोट…

 30 सितम्बर 2023|दो हजार रुपए के नोटों को सरकार ने इस साल चलन से बाहर कर दिया था. इस दौरान सरकार ने घोषणा की थी कि 30 सितंबर 2023 तक बैंक से दो हजार रुपए बदले जा सकते हैं. अब केंद्रीय बैंक ने समीक्षा के बाद बैंकों से नोट जमा करने और बदलने की अवधि को सात अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि दो हजार रुपए के नोट को बैंक में जमा करने और बदलने का टाइम पहले 30 सितंबर 2023 शाम चार बजे था. वहीं, एटीएम में दो हजार रुपए के नोट जमा करने का समय आज रात 12 बजे तक था.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, ‘दो हजार रुपए को जमा करने और बदलने की अवधि आज खत्म हो रही है. समीक्षा के बाद ये तय किया गया है कि वर्तमान में चल रही दो हजार रुपए के बैंक नोटों को बदलने और जमा करने की प्रक्रिया की अवधि को सात अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.’ बैंक के डाटा के मुताबिक 19 मई 2023 तक दो हजार रुपए के मूल्य के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए मार्केट में सर्कुलेशन पर थे. इनमें 3.42 लाख करोड़ रुपए बैंक के पास वापस आ गए हैं. 29 सितंबर 2023 तक केवल 0.14 लाख करोड़ सर्कुलेशन में है.

19 मई को किया था चलन से बाहर

रिजर्व बैंक ने बीते 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को बंद करने का एलान किया था। बाजार में मौजूद इन नोटों की वापसी की सुविधा देते हुए इन्हें लौटाने या बदलवाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय थी। जब आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोटों को बंद करनी की घोषणा की। तब एक डाटा पेश किया था। जिसमें बताया था कि 31 मार्च 2023 तक 3.62 लाख करोड़ मूल्य के नोट सर्कुलेशन में थे।

Back to top button