हेडलाइन

पदोन्नति, OPS/NPS विकल्प चयन में परिवर्तन हेतु संयुक्त शिक्षक संघ ने मंत्रालय में सौंपा ज्ञापन

रायपुर 14 जून 2023। शिक्षक एलबी से व्याख्याता एवं प्राचार्य के पद में पदोन्नति के साथ ही OPS/NPS विकल्प चयन के पश्चात उसमें परिवर्तन को लेकर 13 जून 2023 को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष केदार जैन की अगुवाई में राजधानी रायपुर में संचालनालय इंद्रावती भवन एवं मंत्रालय महानदी भवन में संबंधित अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया।

संचालक डीपीआई सुनील जैन एवं पदोन्नति प्रभारी उप संचालक आशुतोष चावरे से मिलकर शिक्षक एलबी से व्याख्याता के पद पर समय सीमा तय कर जल्द पदोन्नति करने एवं व्याख्याता एलबी से प्राचार्य पदोन्नति पर ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया गया। अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि कार्यवाही प्रक्रियाधीन है वरिष्ठता सूची अंतिम चरण में है उसके बाद शीघ्र ही पदोन्नति आदेश जारी किया जाएगा।


OPS/NPS विकल्प चयन के पश्चात उसमें परिवर्तन को लेकर लगातार कर्मचारी वर्ग से मांग आ रहा था। जिसमें कई कर्मचारियों के द्वारा भूलवश या संपूर्ण समझ की कमी के कारण OPS के स्थान पर NPS या NPS के स्थान पर OPS का चयन कर लिया गया हैं। जिसमे परिवर्तन करने का अवसर देने के मांग को लेकर पेंशन एवं भविष्य निधि संगठन के संचालक नम्रता गांधी से मिलकर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया।


प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, प्रांतिय मीडिया प्रभारी अमित दुबे, जिलाध्यक्ष कोण्डागांव कौशल नेताम, कार्यकरी जिलाध्यक्ष रायपुर प्रदीप साहू, महिपाल दास महंत, अवधूत चौहान, रामानंद चौहान, दुष्यंत आदि शामिल रहे।

Back to top button