बिग ब्रेकिंग

VIDEO ब्रेकिंग: सहायक शिक्षक का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मंत्रालय, अब से कुछ देर बाद अधिकारियों के साथ होगी बातचीत….बैठक के ठीक पहले मनीष मिश्रा क्या बोले…

रायपुर 24 दिसंबर 2021 ।सहायक शिक्षकों की हड़ताल का आज 14वां दिन है। आज शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार के दूसरे दौर की वार्ता हो रही है। मंत्रालय में अब से कुछ देर बाद शिक्षा सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह के साथ सहायक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल की बातचीत होगी।

माना जा रहा है कि इस वार्ता में कुछ नतीजा सामने आ सकता है। हालांकि हालांकि वार्ता से ठीक पहले n.w. न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि जब तक सरकार की तरफ से वेतन विसंगति के मुद्दे पर बातचीत सामने नहीं आ पाती या सरकार की तरफ से कोई सम्मानजनक पेशकश नहीं होती तब तक वह अपने हड़ताल पर डटे रहेंगे।

वार्ता के लिए प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मंत्रालय रवाना हो गए जहां उनकी स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारियों से बातचीत होगी इससे पहले 17 दिसंबर को भी पहले दौर की बातचीत हुई थी लेकिन उस बातचीत का कोई नतीजा सामने नहीं आ पाया था।

Back to top button