बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

VIDEO- माता के भक्तों के पर मधुमक्खियों का हमला, जवारा विसर्जन के दौरान धुएं से बिदकी मधुमक्खियां

बलौदाबाजार 23 अक्टूबर 2023। नवरात्र का आज नौंवा दिन है। मां की भक्ति के पूरे नौ दिन की आज पूर्णाहुति होने जा रही है। कहीं भंडारा, कहीं जवारा, तो कहीं हवन का दौर चल रहा है। इस दौरान कसडोल में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जवारा के दौरान मौजूद भीड़ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मामला बलौदाबाजार के कसडोल का है। नगर के डॉक्टर कन्हैया लाल चौक के मंदिर में मधुमक्खियों ने हमला किया।

दरअसल नवरात्र के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ के महिला-पुरुष जवारा का विसर्जन करते हैं। जवारा विसर्जन के पहले मंदिर में जुटे भक्तों ने हवन किया। इस दौरान हवन के धुंओं से मधुमक्खी बिदक गयी और फिर मौजूद लोगों को डंक मारने लगी। इस दौरान मौजूद लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो में मधुमक्खी से बचने के लिए लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं।


Back to top button