पॉलिटिकलहेडलाइन

VIDEO- बिरनपुर जिंदा है: साजा प्रत्याशी ईश्वर साहू बोले, “चौबे जी! जब मेरे साथ अन्याय हुआ था, तो न्याय मांगने आपके ही दरवाजे आया था” लेकिन…

रायपुर 17 अक्टूबर 2023। चुनाव में अचानक से बिरनपुर फिर जिंदा हो गया है। अमित शाह का राजनांदगांव के मंच से भुवनेश्वर साहू की हत्या का मुद्दा उठाना और मृतक के पिता ईश्वर साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार के बाद से कांग्रेस काफी हमलावार है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली रवाना होने से पहले अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि घटना के बाद जांच हुई और दोषी पकड़े गए हैं। भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांप्रदायिक मामलों में भाजपा की PHD है, छग में डिवाइड एंड रूल की राजनीति नहीं चलेगी। छत्तीसगढ़ में आदि संस्कृति को मानने वाले लोग रहते हैं। यहां की

कांग्रेस के लगातार बयानों के बीच अब साजा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू का बयान आया है। बिरनपुर में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता व बीजेपी से साजा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे से सवाल पूछा है कि साजा आपके क्षेत्र का गाँव है और आप गांव में एक दिन भी नही आये। चौबे जी, जब मेरे साथ अन्याय हुआ था, तो न्याय मांगने मैं आपके ही दरवाजे आया था, आप मेरे क्षेत्र के विधायक थे और मंत्री भी परंतु आपने न्याय नहीं दिया आज तक मेरे बेटे की हत्यारे खुले घूम रहे हैं। अमित शाह जब मेरे हक की बात कर रहे हैं तब भी आपको पीड़ा हो रही ।

Back to top button