Business

गाय की इन 3 नस्लो का पालन कर बन सकते है अमीर,जाने नस्लों की खासियत

गाय की इन 3 नस्लो का पालन कर बन सकते है अमीर

गाय की इन 3 नस्लो का पालन कर बन सकते है अमीर,जाने नस्लों की खासियत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी के बाद पशुपालन सबसे अच्छा व्यवसाय माना जाता है. कमाई के लिहाज से भी पशुपालन अब किसानों और पशुपालकों के लिए एक फायदे का सौदा बनता जा रहा है,आइये आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

गाय की इन 3 नस्लो का पालन कर बन सकते है अमीर,जाने नस्लों की खासियत

Read Also: कम दाम में अमेज़िंग फीचर्स और धासू इंजन वाली Hero की एडवेंचर बाइक को बनाये अपना

मेवाती गाय

अगर आप गौ पालन करना चाहते हैं तो मेवाती गाय की नस्ल को पाल सकते हैं. इस गाय की पहचान ये है कि ये आमतौर पर सफेद रंग के होती हैं. इनकी ऊंचाई 125.4 सेमी होती है. सींग आकार में छोटे से मध्यम होते हैं इसके अलावा चेहरा लंबा, माथा सीधा, कभी-कभी थोड़ा उभरा हुआ होता है. शरीर की खाल ढीली होती है, लेकिन लटकी हुई नहीं होती है. साथ ही इस गाय के थन पूरी तरह विकसित होते हैं. वहीं, इस गाय कि विशेषता ये है कि ये एक ब्यांत में औसतन 900 से 1000 लीटर दूध देती हैं. इसके अलावा ये गाय प्रतिदिन लगभग 5 से 7 लीटर दूध देती हैं

गाय की इन 3 नस्लो का पालन कर बन सकते है अमीर,जाने नस्लों की खासियत

हल्लीकर गाय

हल्लीकर गाय की पहचान ये है कि इसकी आंखों और गालों या गर्दन के क्षेत्र के आसपास सफेद निशान या धब्बे होते हैं. इस गाय कि ऊंचाई 124.75 सेमी होती है. चेहरा लंबा और नाक की ओर झुकाव वाला होता है.  नाक काले या भूरे रंग की होती है. इसके अलावा सींग लंबे और सिरों पर एक दूसरे की ओर मुड़े हुए रहते हैं. आंखें छोटी होती है. वहीं इस गाय कि विशेषता ये है कि इसकी पहले ब्यांत की औसतन 37 माह के उम्र में होती है. यह गाय एक ब्यांत में औसतन 542 लीटर तक दूध देती है. इसके अलावा ये गाय प्रतिदिन लगभग 4 से 5 लीटर दूध देती हैं.

गाय की इन 3 नस्लो का पालन कर बन सकते है अमीर,जाने नस्लों की खासियत

सिरोही गाय

सिरोही गाय की पहचान  ये है कि इसकी ऊंचाई लगभग 120.9 सेमी तक होती है. वहीं इस नस्ल की गाय अधिकांश जानवरों सफेद या भूरा-सफेद रंग कि होती हैं. इस गाय कि विशेषता ये है कि ये एक ब्यांत में औसतन 1647 लीटर तक दूध देती हैं. न्यूनतम 1118 लीटर और अधिकतम 2222 लीटर तक दूध देती हैं. इसके दूध में फैट 4.64 प्रतिशत पाया जाता है. वहीं ये गाय प्रतिदिन लगभग 10 से 12 लीटर दूध देती हैं.

Back to top button