बिग ब्रेकिंग

VIDEO : हाथियों के हमले में एसपी के सर पर आयी गंभीर चोट…..पत्नी संग गये अमारू जंगल में हाथियों ने घेरा… प्रारंभिक उपचार के बाद बिलासपुर लाये जा रहे…

पेंड्रा 3 नवंबर 2021।हाथियों के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए एसपी त्रिलोक बंसल को बिलासपुर रेफर किया गया है। एसपी बंसल के सर पर गंभीर चोट आयी है, जबकि उनके कुल्हे और पीठ पर भी चोट है, फिलहाल पेंड्रा के जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनका व्हील चेयर पर वीडियो आया है। जिसमें उनके सर पर चोट आयी है, वहीं उनकी पत्नी भी जख्मी है।

 

जानकारी के मुताबिक एसपी त्रिलोक बंसल आज अपनी पत्नी के साथ पेंड्रा के अमारू जंगल में हाथियों को देखने गये थे। इसी दौरान हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो उन्हें भेज दिया गया है। कुछ देर के बाद त्रिलोक बंसल को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अपोलो पहुंचाया जा रहा है।

Back to top button