बिग ब्रेकिंग

CM भूपेश कल फिल्म देखने जायेंगे….कांग्रेस नेताओं व मीडिया संग देखेंगे “भूलन द मेज”

रायपुर 31 मई 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल ‘भूलन..द मेज़’ मूवी देखने जायेंगे। संजीव बक्शी की रचना ‘भूलन कांदा’ पर आधारित इस फिल्म की काफी चर्चा है। कल होने वाले नव-संकल्प शिविर में कांग्रेसजनों एवं मीडिया के साथ मुख्यमंत्री ये फिल्म होंगे। शाम कांग्रेसजनों एवं मीडियाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री ये फिल्म देखेंगे। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ की फिल्म (Chhattisgarhi Film) ‘भूलन द मेज’ (Bhulan the Maze) को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।

फिल्म के टाइटल में भूलन शब्द का जिक्र है, इसका मतलब भूलन कांदा से है. यह छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाया जाने वाला एक पौधा है, जिस पर पैर पड़ने से इंसान सब कुछ भूलने लगता है. रास्ता भूल जाता है, वह भटकने लगता है, इस दौरान कोई दूसरा इंसान जब आकर उस इंसान को छूता है तब जाकर फिर से वह होश में आता है. इसी भूलन कांदा पर ”भूलन द मेज” फिल्म बनी है. फिल्म के जरिये आज के सामाजिक, इंसानी, सरकारी व्यवस्था में आए भटकाव को दिखाया गया है. यह फिल्म भूलन कांदा उपन्यास पर आधारित है, इसके लेखक संजीव बख्शी हैं. इस फिल्म की शूटिंग गरियाबंद के भुजिया गांव में हुई थी इसमें एक्टर ओंकार दास मानिकपुरी ने काम किया है. इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग का म्यूजिक कैलाश खेर ने दिया है.

Back to top button