हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

ITI ट्रेनिंग अफसर की भर्ती में छूटे अभ्यर्थियों को क्या मिलेगा मौका? अभ्यावेदन पर 26 फरवरी को होगा फैसला

आई.टी.आई. में प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती में छूटे हुए अभ्यर्थियों की अभ्यावेदन पर 26 फरवरी को की जाएगी समीक्षा

रायपुर, 23 फरवरी 2024। राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रचलित प्रक्रिया के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदनों की समीक्षा किये जाने के संबंध में उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग श्री विजय शर्मा के निर्देश से शासन द्वारा गठित समिति की बैठक 21 फरवरी 2024 को संचालनालय तकनीकी शिक्षा में आयोजित की गयी थी। समिति के समक्ष कई अभ्यर्थियों ने स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा ।

ऐसे आवेदक जो 21 फरवरी 2024 को समिति के समक्ष अपना पक्ष नहीं रख पाये है तथा वे अभ्यर्थी जो समिति के समक्ष अपना पक्ष रखना चाहते हैं, वे 26 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे संचालनालय तकनीकी शिक्षा, चतुर्थ तल, ब्लॉक-तीन, इंद्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर में उपस्थित हो सकते हैं। जो आवेदक समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं उनके अभ्यावेदनों की भी समीक्षा समिति द्वारा की जाएगी।

Back to top button