ब्यूटी टिप्स

किस ड्रेस के साथ कैसा लिपिस्टिक जचेगा अब ये कंफ्यूशन को करे दूर,देखे नुश्खे

किस ड्रेस के साथ कैसा लिपिस्टिक जचेगा अब ये कंफ्यूशन को करे दूर,

किस ड्रेस के साथ कैसा लिपिस्टिक जचेगा अब ये कंफ्यूशन को करे दूर,देखे नुश्खे अगर आप अपने रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ सही कलर की लिपस्टिक को चुनना चाहती है। तो इन कलर कॉम्बिनेशन को जरूर याद रखें।

किस ड्रेस के साथ कैसा लिपिस्टिक जचेगा अब ये कंफ्यूशन को करे दूर,देखे नुश्खे

Read Also: अपडेटेड फीचर्स के साथ 2025 में लांच होने को है तैयार Mahindra की न्यू कार

ब्लैक कलर ड्रेस में (in black colour dress)

अगर आप ब्लैक कलर के आउटफिट को कैरी करने वाली हैं तो इसके साथ ये तीन कलर सबसे ज्यादा खूबसूरत लगते हैं और डस्की या लाइट हर स्किन टोन के हिसाब से फिट बैठते हैं। वाइन शेड, क्लासिक रेड शेड या फिर न्यूड पीच शेड। इन लिपस्टिक के शेड्स को स्किन टोन के हिसाब से लगाएं। ये ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।

किस ड्रेस के साथ कैसा लिपिस्टिक जचेगा अब ये कंफ्यूशन को करे दूर,देखे नुश्खे

रेड कलर का ड्रेस (red colour dress)

रेड कलर की ड्रेस को ज्यादातर लड़कियां पहनने से बचती हैं। ये काफी बोल्ड कलर में गिना जाता है। लेकिन अगर आप बोल्ड कलर के आउटफिट को पहनी चुकी है। इसे अपनी लिपस्टिक से बैलेंस किया जा सकता है।

  • चेरी शेड
  • क्लासिक रेड शेड
  • मरून शेड

नीले रंग की ड्रेस (blue dress)

नीले रंग के काफी सारे शेड्स होते हैं। लेकिन अगर आप रॉयल ब्लू या डार्क ब्लू के साथ लिपस्टिक का शेड्स मैच करना चाहती हैं तो ये तीन कलर ट्राई कर सकती हैं।

  • न्यूड पीच शेड
  • सॉफ्ट पिंक शेड
  • कोरल शेड

किस ड्रेस के साथ कैसा लिपिस्टिक जचेगा अब ये कंफ्यूशन को करे दूर,देखे नुश्खे

ग्रीन कलर (Green Color)

ग्रीन कलर की ड्रेस के चाहे जो भी शेड पहने अगर आप इन लिपस्टिक शेड्स को लगाती हैं। तो लुक अट्रैक्टिव दिखेगा लेकिन ध्यान रहे कि ये शेड्स अपनी वार्म या कूल स्किन टोन को ध्यान में रखकर चुनें।

  • ब्रिक रेड
  • डीप बेरी
  • न्यूड पीच

पीले रंग की ड्रेस (yellow dress)

शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हल्दी से लेकर मेहंदी या शगुन वाले दिन के लिए आप पीले रंग की ड्रेस को कैरी कर रही हैं। तो साथ में ये तीन लिपस्टिक शेड्स जंचेगे।

  • कोरल
  • सॉफ्ट पिंक
  • क्लासिक रेड

किस ड्रेस के साथ कैसा लिपिस्टिक जचेगा अब ये कंफ्यूशन को करे दूर,देखे नुश्खे

पर्पल ड्रेस (Purple Dress)

अगर आप हटके कलर जैसे पर्पल चुन रही हैं। तो ऐसी ड्रेस के साथ लिपस्टिक के शेड्स को चुनना मुश्किल हो जाता है। लेकिन ये तीन शेड्स आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेंगे।

  • पिंक न्यूड शेड
  • न्यूड ब्राउन शेड
  • पिंक विंद पर्पल शेड

सफेद ड्रेस (White Dress)

वैसे तो सफेद रंग के कपड़ों के साथ ज्यादातर लिपस्टिक शेड्स चल जाते हैं। लेकिन अगर आप व्हाईट ड्रेस में अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो इन तीन शेड को ट्राई कर सकती हैं।

  • मैट मरून शेड
  • न्यूड ब्राउन शेड विद लिप ग्लॉस
  • पीच शेड्स

Back to top button