बिग ब्रेकिंग

नहीं देखी होगी ऐसी भक्ति…चोटी से भगवान राम रथ खींचकर अयोध्या निकल पड़ा साधु…

दमोह 20 जनवरी 2024 जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी समीप आती जा रही है, श्रद्धालु अलग-अलग तरीकों से भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. भगवान राम के प्रति असीम श्रद्धा रखने वाले मध्य प्रदेश के दमोह के संत बद्री भगवान राम के रथ के प्रतीक एक वाहन को अपने बालों से बांधकर खींचते हुए अयोध्या तक की यात्रा कर रहे हैं.

दरअसल, रायबरेली में विश्राम के दौरान सन्यासी बद्री प्रसाद ने बताया कि कारसेवकों पर गोली चलने के बाद प्रतिज्ञा ली गई थी। ऐसे में मध्य प्रदेश से बालों से रथ खींचते हुए संत अयोध्या जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस संत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे देखने के बाद खूब हैरानी जता रहे हैं।

इस बीच अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा रहे भक्तों के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। हर किसी का कहना है कि उन्हें कैसे न कैसे करके 22 जनवरी को रामलला के दर्शन करने ही हैं। ऐसे में इसे लेकर काफी जोश का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोगों का क्रेज देखते ही बन रहा है।

Back to top button