Business

PPF और SSY सहित इन योजनाओं पर मिलेगा छप्परफाड़ ब्याज

हर कोई ऐसी जगह निवेश करने चाहता है, जहां से बंपर लाभ मिल सके। भारत में अब कुछ ऐसी स्कीम चल रही हैं, जो लोगों को अमीर बनाने का काम कर रही हैं। भारत में एक से बढ़कर एक स्कीम लोगों के बीच गर्दा काट रही है, जिससे जुड़कर मौके पर चौका मार सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें भी ठीक-ठाक मिल रही हैं।

PPF और SSY सहित इन योजनाओं पर मिलेगा छप्परफाड़ ब्याज

इसलिए जरूरी है कि आप तनिक भी मौका हाथ से ना जाने दें। स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस आरडी, महिला समृद्धि सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसी योजनाएं चलाई जाती रहती हैं।

इस योजना का मकस लोगों को अमीर बनाना है, जिसका आप समय रहते फायदा प्राप्त कर सकते हैं। सराकर की ओर से ठीक ठाक ब्याज दरें प्रदान की जाती हैं। स्कीम से जुड़ी जरूरी बातों के लिए हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा।

जानिए जुलाई से सितंबर तक क्या रहेंगी ब्याज दर
अगर आप पीपीएफ स्कीम में निवेश करते हैं तो जुलाई से लेकर सितंबर तक 7.1 फीसदी ब्याज दरों का फायदा मिलेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) से जुड़ने वाले लोगों को 8.2 फीसदी ब्याज की दर प्रदान की जाती है। इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के अनुसार, जमा राशि पर 8.2 फीसदी की ब्याज दरों का फायदा मिलता है।

Read more : OTT पर जुलाई 2024 में धमाल मचाने को तैयार हैं ये हिट फिल्में और वेब सीरीज!

एनएससी का मतलब नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट से है, जो 7.7 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करने का काम किया जाता है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस-मंथली इनकम स्कीम-पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 7.4% की ब्याज दर प्रदान करने का काम करती है।

यहां भी मिल रहा तगड़ा फायदा

सरका द्वारा चलाई जा रही धाकड़ किसान विकास पत्र स्कीम लोगों का दिल जीत रही है। एक सरकार समर्थित बचत योजना मानी जाती है। यह वर्तमान में 7.5 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करने का काम किया जाता है। इसके अलावा 1-ईयर डिपॉजिट – 1-साल के डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.9 फीसदी है।

PPF और SSY सहित इन योजनाओं पर मिलेगा छप्परफाड़ ब्याज

2-ईयर डिपॉजिट-2-ईयर डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 7.0 फीसदी है। वहीं, 3-ईयर डिपॉजिट-3-ईयर डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है। इसके साथ ही 5-ईयर डिपॉजिट – 5-ईयर डिपॉजिट में ब्याज दर 7.5 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा।

Back to top button