60kmpl के शानदार माइलेज के साथ भरपूर फीचर्स लेकर आ गयी है Hero Xtreme 160R बाइक

60kmpl के शानदार माइलेज के साथ भरपूर फीचर्स लेकर आ गयी है Hero Xtreme 160R बाइक हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Hero Xtreme 160R का Stealth Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 160 सीसी सेगमेंट में आने वाली एक नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल है। Hero Xtreme 160R Stealth Edition (हीरो एक्ट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन) को कंपनी ने नए मैट ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया है।

Hero Xtreme 160R बाइक इंजन डिटेल्स

अब नई हीरो बाइक के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 163.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला एयर कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 16.6 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. साथ ही इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है जो इसे स्मूथ ट्रांसमिशन प्रदान कराता है. हीरो एक्सट्रीम 160R में 163cc का इंजन है, जो 8,500rpm पर 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इस सेगमेंट की बाइक के हिसाब से काफी तेज है।  हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल एक्सट्रीम 160आर को बड़े अपडेट के साथ इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। नई एक्सट्रीम 160आर 4 वॉल्व में कंपनी ने क्लास-लीडिंग परफॉर्मेंस, स्पोर्टी स्टांस और स्मार्ट-टेक पैकेज के साथ की 160 सीसी सेगमेंट में सबसे तेज मोटरसाइकल के रूप में लॉन्च किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ड्रैग रेस टाइमिंग के साथ आई नई एक्सट्रीम 160आर 4वी को महज 4.41 सेकेंड्स में 0-60 kmph की स्पीड से चला सकते हैं।

Bullet और Royal Enfield का बिज़नेस ठप करने launch हुई Rajdoot की न्यू Bike

60kmpl के शानदार माइलेज के साथ भरपूर फीचर्स लेकर आ गयी है Hero Xtreme 160R बाइक

इसे भी जाने :-मार्केट में sony कैमरा सेंसर के साथ आ गया है HD फोटो शूट करने OnePlus Nord 2T फ़ोन

Hero Xtreme 160R बाइक कीमत डिटेल्स

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्पोर्ट्स कम्यूटर बाइक Xtreme 160R 4V का 2024 मॉडल लॉन्च किया है। जिसमें कई बड़े और छोटे अपग्रेड किए गए हैं। 2024 Hero Xtreme 160R 4V की कीमत 1,38,500 रुपये होती है। और नए रंग के लिए इसकी कीमत 1,39,500 रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह अब ‘प्रीमियम’ नाम की सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है। यह पिछले Xtreme 160R 4V की आखिरी कीमत से 4,000 रुपये ज्यादा महंगा है। और इसमें कई फीचर अपग्रेड और एक नया कलर ऑप्शन शामिल है।

Hero Xtreme 160R बाइक कलर ऑप्शन

इस नई स्पोर्ट्स बाइक की कीमतों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई एक्सट्रीम 160आर 4वी की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये रखी है. ये बाइक पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 2 हजार रुपये महंगी है. बाजार में यह बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) और बजाज पल्सर 160 (Bajaj Pulsar 160) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देती है.

NW News