999CC के सॉलिड इंजन के साथ मार्केट में दबदबा बनाने आ गयी है Renault triber 7 seater कार

999CC के सॉलिड इंजन के साथ मार्केट में दबदबा बनाने आ गयी है Renault triber 7 seater कार इंडियन मार्केट में इन दिनों 7-सीटर फैमिली कारें खूब पॉपुलर हो रही हैं. लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो या फिर फैमिली के साथी कहीं घूमना-फिरना हो, इन मामलों में 7-सीटर कारों को परफेक्ट माना जाता है. देश में मारुति अर्टिगा सबसे पॉपुलर 7-सीटर कार है, हालांकि अब रेनो ने इस सेगमेंट में अर्टिगा को चुनौती देने के लिए कमर कस ली है. फ्रेंच कार निर्माता ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी 7-सीटर कार ट्राइबर का एक सस्ता एडिशन लॉन्च किया है. रेनो ट्राइबर के इस नए एडिशन को केवल 5.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है.

इसे भी जाने :-60kmpl के शानदार माइलेज के साथ भरपूर फीचर्स लेकर आ गयी है Hero Xtreme 160R बाइक

Renault triber 7 seater इंजन डिटेल्स

इसके पेट्रोल इंजन 999 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ट्राइबर का माइलेज 18.2 से 20 किमी/लीटर है। ट्राइबर 7 सीटर है और लम्बाई 3990 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1739 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2755 (मिलीमीटर) है। ट्राइबर में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका इंजन 72 पीएस और 96 एनएम आउटपुट देने में सक्षम है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है. यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ट्राइबर में 84-लीटर का बूट स्पेस है. इसे थर्ड रो सीट फोल्ड करके 625 लीटर तक बढ़ा सकते हैं. कार पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर में उपलब्ध है

28km माइलेज के साथ लॉन्च हुई टनाटन फीचर्स वाली Maruti Fronx की धांसू कार

यह भी जाने :-मार्केट में sony कैमरा सेंसर के साथ आ गया है HD फोटो शूट करने OnePlus Nord 2T फ़ोन

999CC के सॉलिड इंजन के साथ मार्केट में दबदबा बनाने आ गयी है Renault triber 7 seater कार

Renault triber 7 seater कार वेरियंट डिटेल्स

इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, कार में सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलता है। Triber में चार वेरिएंट RXE, RXL, RXT और RXZ आते हैं, कार का बेस मॉडल 7.29 लाख रुपये में ऑफर किया जाता है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार का टॉप मॉडल 10.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में ड्राइवर आर्मरेस्ट दिया गया है।

Renault triber 7 seater कार कीमत डिटेल्स

नई 2024 रेनॉल्ट ट्राइबर चार वेरिएंट RXE, RXL, RXT, RXZ में आती है। राजधानी दिल्ली में रेनॉल्ट ट्राइबर के बेस मॉडल आरएक्सई की ऑन-रोड कीमत 6,52,389 रुपये हैं। वहीं आरएक्सएल वेरिएंट की कीमत 7,59,331 रुपये है। वहीं टॉप-सेलिंग आरएक्सटी मॉडल की कीमत 8,48,288 रुपए है। अगर आप Renault Triber के बेस मॉडल RXE को 1,00,000 रुपए डाउन-पेमेंट के साथ खरीदते हैं, तो आपको 9.8% की ब्याज दर से 5 साल तक हर महीने 11,682 रुपए की EMI चुकानी होगी।

यह भी जाने :-62Km माइलेज के साथ मार्केट में मचायेगी बवाल Bajaj Pulsar N160 बाइक

NW News