बस्तर के कर्मचारियों ने निकाली मशाल रैली, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बस्तर 11 सितंबर 2024। केंद्र के सामान महंगाई भत्ता, देय तिथि से लंबित डीए एरियर्स, चार स्तरीय वेतनमान ,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता!,240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण की प्रमुख मांगों को लेकर बस्तर अनुविभाग के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं साथियों के द्वारा बस्तर अनुविभाग मुख्यालय में मशाल रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुपस्थिति में बस्तर तहसीलदार जाली जेम्स को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने अपनी मांगों को बुलंद करते हुए जमकर नारेबाजी भी की ज्ञात हो कि वर्तमान सरकार ने अपनी घोषणा पत्र में प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को लंबित डीए एरियर्स की राशि उनके जीपीएफ खाते में जमा करने सहित प्रमुख मांगों को पूरा करने की घोषणा की थी, किंतु आठ माह से अधिक का समय बीत गया है । इसके बाद भी प्रदेश के कर्मचारियों की सुध नहीं ली जा रही है।

इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक शैलेन्द्र तिवारी, सचिव योगेश हरदाहे, चंद्रभान मिश्रा, चैतेंद्र पाणिग्राही, भागचंद कश्यप, संजय तिवारी, प्रकाश साहू, रविंद्र सिंह ठाकुर, विजय ध्रुव, लखन कश्यप, धर्मेंद्र अग्रवानी, सुश्री हाजरा खान, जी आर ठाकुर, प्रेमनाथ कश्यप, देवेंद्र सोनी, गोवर्धन बघेल, लक्ष्मीनाथ कश्यप, राम प्रसाद नागेश, कृष्ण कुमार हुमने, शिव परिहार, धनेश्वर कश्यप, हेमराज बघेल, देवेंद्र ठाकुर, डीके टंडन, अस्तु राम यादव, शंभू राम यादव, लक्ष्मण बघेल, विनय मिंज, देव कुमार नाग, टीकम साहू, योगेश कुमार बघेल, चिंतामणि बघेल, संतोष अग्रवानी, देव कुमार नाग, प्रदीप विश्वास, डमरू दास पंत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।

पटवारी सस्पेंड: 80 हजार की घूस मामले में बड़ी कार्रवाई, पटवारी सस्पेंड
NW News