चोरी करने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आता था ये चोर…टैंक का ताला तोड़ सरेराह सैकड़ों लीटर की डीजल चोरी

धमतरी 17 सितंबर 2024। डीजल टैंक का ताला तोड़कर डीजल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है, वहीं पुलिस ने चोरों के पास चोरी किए गए 210 लीटर डीजल को भी जप्त कर लिया है, पूरा मामला कुछ दिन पहले बीते 12 सितंबर बताई जा रही है,जहां भखारा थाना क्षेत्र में पुराने धमतरी, रायपुर मार्ग में डोमा गांव गुरुदेव पैट्रोल पंप के पास खड़े हाईवा वाहन क्रमांक CG 05 AP 5474 के डीजल टैंक का ताला तोड़ 225 लीटर डीजल की चोरी कर फरार हो गए।

इधर मामले में प्रार्थी टिकेश्वर साहू ग्राम डोमा के रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2),3(5) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया, तभी विवेचना के दौरान भखारा पुलिस और सायबर सेल की टीम ने सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर ग्राम भरेंगाभाठा जय उलहबी पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध हालत में खड़े टीयूव्ही महेंद्रा 300 वाहन जिसके पीछे का नंबर प्लेट गायब था, से पूछताछ करने पर उसमें बैठे दो लोग फरार हो गए जबकि तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि मामले में संदेहियों से पूछताछ करने पर उन्होंने डोमा गांव के पास खड़े हाईवा से डीजल चोरी करना बताए,पुलिस ने मामले में तीन आरोपी मिथुन सोलंकी 26 वर्ष,अरुण चमार 19 वर्ष निवासी साजापुर एम. पी. और गणेश साव उम्र 45 वर्ष निवासी भिलाई शास्त्री नगरी जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि दो आरोपी समीर और शाहिद ग्राम दुपाड़ा जिला शाजापुर अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

“घर में घुसकर मारूंगा गोली” लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने ठेकेदार को धमकाया, एक को मारकर आया....ऑडियो हुआ वायरल
NW News