छत्तीसगढ़ में उपचुनाव : कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का किया गठन, छह पूर्व मंत्री को मिला जिताने का जिम्मा

रायपुर 18 सितंबर 2024। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण की सीट खाली हुई है। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नजर है। भाजपा जहां इस सीट पर बने अभेद किले को बरकरार रखना चाह रही है, तो वहीं कांग्रेस दशकों के तिलिस्म को तोड़ने की कोशिश में है। चुनाव आयोग ने भले ही उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन दोनों पार्टियों ने अभी से ही सीट पर ताल ठोक दी है।

कांग्रेस इस सीट कोलेकर काफी उत्साहित दिख रही है। कांग्रेस ने तो बकायदा चुनाव संचालन समिति का गठन कर लिया है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बनी समिति सीनियर 9 नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, रविंद्र चौबे, मोहन मरकाम समेत नौ नेताओं रायपुर दक्षिण जिताने की जिम्मेदारी होगी। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में छह पूर्व मंत्री जिम्मेदारी संभालेंगे।

21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद: कवर्धा कांड पर कांग्रेस ने लगाये गृहमंत्री पर आरोप, बोली, लोहारीडीह की घटना कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता
NW News