CG 10th Board Result: माशिम ने 10वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, सिर्फ 15 प्रतिशत परीक्षार्थी ही हुए पास, यहां देखें रिजल्ट

10th Board Result : 12वीं के बाद अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा  का भी परिणाम जारी कर दिया है। वर्ष 2024 में 15.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें से बालिकाओं का प्रतिशत 17.74 तथा बालकों का प्रतिशत 12.80 है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 45,850 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये।

इनमें से 43,722 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 22,581 बालक तथा 21,141 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 43,713 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 6,642 है अर्थात् कुल 15.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये।

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 17.74 तथा बालकों का प्रतिशत 12.80 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 820 (1.87 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5,136 (11.74 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 686 (1.57 प्रतिशत) है। 04 परीक्षार्थी के परिणाम नकल प्रकरण एवं 05 परीक्षार्थी के परीक्षा परिणाम जाँच की श्रेणी में रोका गया है। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। छात्र अपना रोल नंबर प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

नक्सल प्रभावितों की केन्द्रीय गृह मंत्री से भावुक मुलाकात: छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता की सराहना
NW News