विधानसभा घेराव में उमड़ेगा सैलाव…शिव मिश्रा बोले- “बहुत सब्र कर लिया, अब तो आर-पार की लड़ाई लड़नी ही होगी”…सहायक शिक्षकों से की अपील…अपनी ताकत सरकार को दिखाईये, रायपुर आईये…

रायपुर22 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को वेतन विसंगति के मुद्दे पर बड़ा प्रदर्शन होने वाला है। प्रदेश भर से सहायक शिक्षक राजधानी कूच कर गये हैं। सरगुजा और बस्तर के सुदूर क्षेत्रों से तो सहायक शिक्षक रायपुरपहुंच भी गये हैं। देर रात तक कई जिलों के सहायक शिक्षक रायपुर पहुंच जायेंगे। इधर सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने आह्वान किया है कि प्रदेश का हर सहायक शिक्षक इस आंदोलन का हिस्सा बने। उन्होंने अपील जारी करते हुए सहायक शिक्षकों से कहा है कि…

Telegram Group Follow Now

“हमने सरकार को बहुत वक्त दिया, हमलोगों ने ज्ञापन दिया, सांकेतिक प्रदर्शन किया, अलग-अलग मंचों पर जाकर अपनी बातों को रखा, लेकिन हमारी बातें सरकार सुनना ही नहीं जा रही है। लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर सदन होता है, हमलोग कल उस  सदन में ही जाकर अपनी अर्जी लगायेंगे। हम विधानसभा पहुंचकर ये बतायेंगें कि सहायक शिक्षकों के साथ किस तरह से वादाखिलाफी हो रहा है”

दिसंबर महीने में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 18 दिनों का आंदोलन किया था। सरगुजा संभाग से फेडरेशन का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने बताया कि उस दौरान हमने मुख्यमंत्री के कहने पर हड़ताल को स्थगित किया था। अब प्रदेश के मुखिया तो मुख्यमंत्री ही है, अगर उनके आश्वासन के बाद भी मांग पर अमल नहीं हो रहा, तो फिर सिवाय सड़क पर उतरने के और क्या क्या चारा है। हम सड़क उतरेंगे और विधानसभा तक जायेंगे। पुलिस जितना भी जोर लगा ले हम अब अपने कदम पीछे खींचने वाले नहीं है।

Related Articles

NW News